/newsnation/media/media_files/2025/09/18/kangana-ranaut-2025-09-18-21-58-07.jpg)
कंगना रनौत Photograph: (X)
मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को मनाली पहुंचीं और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. कंगना ने सोलंग और पलचान गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें नुकसान और दिक्कतों के बारे में बताया. पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी उनके साथ मौजूद थे.
कंगना का बयान है चौंकाने वाला
कंगना ने कहा कि हाल ही की बारिश और भूस्खलन से उनका रेस्टोरेंट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके कैफे ने एक दिन में केवल 50 रुपये की बिक्री की, जबकि 15 लाख रुपये सिर्फ कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च होते हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक हिमाचली और अकेली महिला हूं, मेरा दर्द समझिए. मुझे ऐसे मत दिखाइए जैसे मैं कुछ कर ही नहीं रही हूं.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कंगना के खिलाफ लगे नारे
कंगना की इस यात्रा पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी जताई. मनाली में कई लोगों ने “गो बैक कंगना, यू आर लेट” के नारे लगाए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पूरा सोलंग गांव खतरे में है क्योंकि ब्यास नदी पहाड़ को काट रही है. लोगों ने नदी के पानी को दूसरी ओर मोड़ने की मांग की.
अब तक 419 लोगों ने गवाई अपनी जान
बता दें कि इस साल मानसून में हिमाचल प्रदेश में अब तक 46 बादल फटने, 98 अचानक आई बाढ़ और 145 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. इनमें 419 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 237 लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 182 लोग सड़क हादसों में मारे गए. करीब 479 लोग घायल हुए हैं और 45 अब भी लापता हैं.
हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाके में एक महिला जब अपनी स्थानीय सांसद कंगना रनौत से अपना कष्ट साझा किया तो उनसे सांसद का जवाब सुनें! pic.twitter.com/nuVOXLev76
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) September 18, 2025
ये भी पढ़ें- हौसला है तो जीत है! सोनू सूद ने शेयर की बाढ़ पीड़ित परिवार की कहानी, बिना मदद बनाए रखा घर को सुरक्षित
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत : आरजेडी एक महिला विरोधी पार्टी, ऐसी पार्टियों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए