“मैं अकेली महिला हूं.., मेरा दर्द समझिए", जब अभिनेत्री कंगना रनौत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाढ़ ग्रस्त इलाके में निरक्षण करने गए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाढ़ ग्रस्त इलाके में निरक्षण करने गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kangana ranaut

कंगना रनौत Photograph: (X)

मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को मनाली पहुंचीं और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. कंगना ने सोलंग और पलचान गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें नुकसान और दिक्कतों के बारे में बताया. पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर भी उनके साथ मौजूद थे. 

कंगना का बयान है चौंकाने वाला

Advertisment

कंगना ने कहा कि हाल ही की बारिश और भूस्खलन से उनका रेस्टोरेंट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके कैफे ने एक दिन में केवल 50 रुपये की बिक्री की, जबकि 15 लाख रुपये सिर्फ कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च होते हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक हिमाचली और अकेली महिला हूं, मेरा दर्द समझिए. मुझे ऐसे मत दिखाइए जैसे मैं कुछ कर ही नहीं रही हूं.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कंगना के खिलाफ लगे नारे

कंगना की इस यात्रा पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी जताई. मनाली में कई लोगों ने “गो बैक कंगना, यू आर लेट” के नारे लगाए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पूरा सोलंग गांव खतरे में है क्योंकि ब्यास नदी पहाड़ को काट रही है. लोगों ने नदी के पानी को दूसरी ओर मोड़ने की मांग की.

अब तक 419 लोगों ने गवाई अपनी जान

बता दें कि इस साल मानसून में हिमाचल प्रदेश में अब तक 46 बादल फटने, 98 अचानक आई बाढ़ और 145 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. इनमें 419 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 237 लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 182 लोग सड़क हादसों में मारे गए. करीब 479 लोग घायल हुए हैं और 45 अब भी लापता हैं.

ये भी पढ़ें-  हौसला है तो जीत है! सोनू सूद ने शेयर की बाढ़ पीड़ित परिवार की कहानी, बिना मदद बनाए रखा घर को सुरक्षित

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत : आरजेडी एक महिला विरोधी पार्टी, ऐसी पार्टियों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment