/newsnation/media/media_files/2025/03/12/jLzdisZJMJG97QiXSBdd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो क्रिएटर अभिनव अरोड़ा को बरसाने की गलियों में होली खेलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि वह होली के रंग में पूरी तरह सराबोर हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद स्थानीय लोग उन्हें वहां से जाने के लिए कहते हैं. वीडियो को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि लोग उन्हें जबरन भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
आखिर क्यों भगाए गए अभिनव?
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे अभिनव अरोड़ा के साथ गलत व्यवहार बता रहे हैं, तो कुछ इसे बरसाने की परंपराओं से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर अभिनव को वहां से भगाने के पीछे की असली वजह क्या थी. क्या यह किसी गलतफहमी का नतीजा था, या फिर इसके पीछे कोई और कारण था?
भारत के इंस्टाग्राम पर स्वघोषित शंकराचार्य जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) March 12, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि माननीय को Z+++++++ सिक्योरिटी दी जाए । pic.twitter.com/6IqXOqu5cA
क्या है बरसाने की होली की खासियत?
बरसाने की होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यह केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी है. बरसाने में “लट्ठमार होली” खेली जाती है, जिसमें महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पुरुष खुद को बचाने का प्रयास करते हैं. इस होली में स्थानीय परंपराओं का विशेष ध्यान रखा जाता है.
क्या यह वीडियो गलतफहमी का परिणाम है?
वीडियो को देखने के बाद पहली नजर में ऐसा लग सकता है कि अभिनव अरोड़ा को वहां से जबरन हटाया गया. लेकिन हो सकता है कि स्थानीय लोगों ने उनसे किसी विशेष परंपरा का पालन करने के लिए कहा हो, जिसे वह समझ नहीं पाए हों. या फिर भीड़भाड़ के कारण आयोजकों ने उन्हें वहां से हटाया हो. फिलहाल, इस वायरल वीडियो की सच्चाई पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. जब तक पूरी जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- "मेरे लिए चिकन बनाती है..." अभिनव अरोड़ा ने जब खोल दी अपनी ही पोल!