/newsnation/media/media_files/2025/05/09/7EGQWRvPmwAEfzcLvuPn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी युवती अपने ही रक्षा मंत्री के ऊपर सवाल खड़े कर रही होती है. युवती पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की धज्जियां उड़ा देती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
वह लाहौर तक नहीं आएंगे
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी युवती कहती है, हमारे रक्षा मंत्री को क्या हो गया है? वह सीएनएन को इंटरव्यू दे रहे हैं और एंकर उनसे सवाल पूछ रही है तो वह बता रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. यही प्रूफ है. ये किस तरह की बचकानी हरकत है. भारत हमारे देश में मारकर चला गया है और आप कह रहे हैं कि हमने उनके मिसाइल गिरा मारे. आप लोग ही कहते थे ना कि लाहौर तक नहीं आएंगे.
रावलपिंडी तक मार दिए
इनके मिसाइल तो कराची, रावलपिंडी तक आ गए हैं. ये तो हैरान करने जैसा है कि वह माकर जार रहे हैं और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हम आजाद देश में रहते हैं, वह कैसे मारकर जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने युवती की जमकर तारीफ की है. तो वहीं कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया है.
लगातार जारी है कार्रवाई
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के ऊपर जवाबी कार्रवाई कर रहा है. भारत ने बुधवार की रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठीकानों को बर्बाद कर दिया. इसके जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी कोशिश कि भारत में ड्रोन अटैक करे और उसने किया भी, लेकिन पाकिस्तान की सारी चाल नकाम रह गई. भारत ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन मिसाइल को बर्बाद कर दिया.
पाकिस्तान के हालात पाकिस्तानियों की ज़ुबान से सुनिए…#OperationSindoor#WeWantRevenge#PahalgamTerroristAttack#Pakistan#PakistanArmy#Pakistani#PahalgamTerrorAttack#pakistanindiawar#IndianArmy#IndiaPakistan#IndianAirForceStrikesTerrorists#JammuKashmirAttack… pic.twitter.com/DjVrwIHq5g
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 9, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल को भी तबाह कर सकता है S-400, यहां जानिए कितनी है इसकी रेंज