/newsnation/media/media_files/2025/06/20/snake-in-delhi-metro-2025-06-20-17-36-54.jpg)
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी किसी का विचार तो कभी किसा का बयान तो कभी को तस्वीर या फिर वीडियो. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में अचानक सांप घुस आया. बस फिर क्या था सांप को देख महिलाएं अपनी सुध-बुध खो बैठीं. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया और महिलाएं सामान फेंकर सीटों पर चढ़ गईं.
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायहर हो रहे इस वीडियो पर नजर दौड़ाएं तो इसमें वुमन्स कोच में खलबली मचती दिखाई दे रही है. महिलाएं चिल्ला रही हैं और मेट्रो की सीटों पर बदहवास चढ़ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि उनके कोच में एक सांप घुस गया है.
#DELHI#METRO TRAIN KE LADIES COMPARTMENT MAIN SNAKE / SANP GHUSNE KI KHABAR SE HADKAMP / HALCHAL #delhipic.twitter.com/mp9Gtextbb
— Saeed Hameed (@urdujournosaeed) June 20, 2025
महिलाओं में घबराहट का माहौल
वायरल क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला कोच में मौजूद यात्री अचानक घबरा जाते हैं. कुछ महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए मेट्रो की सीटों पर चढ़ जाती हैं, तो कुछ इधर-उधर भागती नजर आती हैं. कोच में अचानक मची अफरा-तफरी से साफ पता चलता है कि लोगों को किसी असामान्य खतरे का आभास हुआ था.
हालांकि वीडियो में सांप कहीं स्पष्ट रूप से नजर नहीं आता और न्यूज नेशन भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. क्योंकि न तो इस वीडियो का कोई ऑथेंटिक सोर्स है और न ही इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि मेट्रो की ओर से की गई है.
हांलांकि यात्रियों की प्रतिक्रिया से यह महसूस होता है कि उन्हें किसी सांप जैसे जीव की मौजूदगी का शक हुआ. वहीं कुछ लोगों का दावा है कि ये सांप नहीं बल्कि छिपकली थी.
इमरजेंसी अलार्म का नाकाम उपयोग
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं इमरजेंसी बटन दबाने की कोशिश करती हैं, मगर मेट्रो प्रशासन की ओर से कोई त्वरित प्रतिक्रिया सामने नहीं आती. यह एक बड़ा सवाल है कि इतने बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में आपातकालीन व्यवस्था कितनी प्रभावी है?
क्या थी मेट्रो के रुकने की वजह?
क्लिप के अंत में देखा गया कि मेट्रो एक स्टेशन पर रुकती है और वहां पहले से यात्रियों की भीड़ दिखाई देती है. अब यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रेन डर और अफवाह के चलते रोकी गई थी या यह एक सामान्य स्टेशन स्टॉप था.