/newsnation/media/media_files/2025/07/22/scorpion-viral-news-2025-07-22-21-46-35.jpg)
scorpion VIRAL NEWS Photograph: (Social Media)
Scorpion Viral News : धरती तरह-तरह के जीव जन्तुओं से भरी पड़ी है. इनमें से कुछ जीव खतरनाक हैं तो कुछ उपयोगी. इन सबके बीच कुछ जीवों की गिनती जहरीले प्राणियों में होती है, जिनमें से सांप और बिच्छू आते हैं. क्योंकि सांप और बिच्छू ऐसे जीव होते हैं, जिनके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है, यही वजह है कि इनके बारे में सुनकर लोगों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन ऐसे कुछ जीवों की अपनी खासियत और विशेषता भी होती है, जिनके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही विषैली और अनोखे जानवर के बारे में बताएंगे, जो छह दिन तक बिना सांस लिए भी रह सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा की जान बचानी युवक पर पड़ी भारी, जंगल में हुआ कुछ ऐसा...सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बिना सांस के जिंदा रहता है यह जीव
यह बात तो सबको मालूम है कि सांस को ही प्राण वायु कहा जाता है. मतलब, वो सांस ही है जो एक जीव को जिंदा रखता है. लेकिन यह जीव एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह दिनों तक बिना सांस लिए जिंदा रह सकता है. यह जीव इतना विषैला होता है कि अगर किसी को काट ले तो उसकी जान पर बन आती है. दरअसल, इस अनोखे जीव को बिच्छू कहते हैं. बिच्छू के फेफड़ों की बनावट कुछ अलग होती है, जिनको बुक लंग्स भी कहा जाता है. बिच्छू के फेफड़े किताब के पन्नों की तरह मुड़े होते हैं, जिनमें कई दिनों तक के लिए हवा को स्टोर रखा जा सकता है. यही वजह है कि बिच्छू छह दिनों तक बिना सांस लिए जिंदा रह सकता है. इसकी एक खास बात यह है कि बिच्छू एक साल तक बिना खाए भी रह सकता है और इसको लंबे समय तक पानी की भी जरूरत नहीं महसूस होती.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा से 100 गुना ज्यादा जहरीला है यह छोटा सा जीव! इंसान को काट ले तो क्या होगा...वीडियो वायरल
एक नहीं अनेक खासियत
बिच्छू की एक नहीं, बल्कि काई खासियत हैं. जब यह अल्ट्रावायलेट लाइट के कॉन्टेक्ट में आता है तो इसकी बॉडी चमकने लगती है. जहर की बात करें तो इंडियन रेट स्कॉर्पियन नाम का बिच्छू सबसे ज्यादा विषैला होता है. इस प्रजाति का बिच्छू भारत में पाया जाता है. बताया जाता है कि अगर यह बिच्छू किसी इंसान को काट ले तो तीन दिनों के भीतर उसकी मौत हो जाती है.