/newsnation/media/media_files/2025/06/24/school-girl-molest-in-up-2025-06-24-11-01-31.jpg)
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूली छात्रा के साथ युवक ने दिनदहाड़े ऐसी हरकत की है जिसने सभी को शर्मसार कर दिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल मामला बरेली के एक इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. वह दिनदहाड़े महिलाओं के साथ बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
मामला 23 जून सोमवार का बताया जा रहा है. जब एक स्कूली छात्रा सड़क से गुजर रही होती है. इस दौरान सामने की तरफ से एक युवक बाइक पर सवार होकर आता है और इस स्कूली छात्रा के प्राइवेट पार्ट को छूकर निकल जाता है. जब तक छात्रा समझ पाती युवक बाइक से फरार हो जाता है. इस घटना के बाद छात्रा अवाक वहां खड़ी रह जाती है. हालांकि ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
A school girl was molested in broad daylight, the incident is from Bareilly. It was claimed that girls can go out wearing jewellery even at 12 in the night....@Uppolicepic.twitter.com/KO2qctpHCv
— Anni yadav (@AnniYadav040) June 23, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्रा जब सड़क से गुजर रही है तो पहले एक स्कूटी पर महिला भी वहां से अपने बच्चे के साथ गुजरती है. इसके तुरंत बाद सामने से एक लड़का चैक्स की शर्ट और टोपी लगाए बाइक पर सामने की ओर से आता है छात्रा को गंदी तरह से छूकर निकल जाता है. लड़क डर जाती है कुछ देर खड़ी रहती है और सहमती हुई आगे बढ़ती है.
पकड़ा गया बदमाश
हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है. लेकिन इसी वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ लिया गया है और पुलिस ने इसके पैर पर गोली भी मारी है. हालांकि न्यूज नेशन इस बात की पुष्टि नहीं करता है. बहरहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
यह भी पढ़ें - अगर घर में हैं बच्चे तो सोचने पर मजबूर कर देगा ये वीडियो, हो रहा है वायरल