शख्स की मौत पर पहुंचा बंदर, चूमा माथा, लोग बोले- साक्षात हनुमान, वीडियो वायरल

शख्स की मौत पर पहुंच गया बंदर, उसका कफन हटाया फिर माथे को चूमा, ये सब देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शख्स की मौत पर पहुंच गया बंदर, उसका कफन हटाया फिर माथे को चूमा, ये सब देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Monkey kiss to dead body video viral

कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. आमतौर पर कुछ लोगों के निधन पर कहा जाता है कि ये पुण्य आत्मा थी. लेकिन क्या आपको पता है एक शख्स के साथ मरने के बाद कुछ ऐसा हुआ है कि हर कोई देखते ही रह गया. दरअसल एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी चिता के पास अचानक एक बंदर आ बैठा. उसने इस शख्स का कफन हटाया और उसके माथे को चूमने लगा. इस घटना को वहां खड़े लोग देखते रह गए. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला. 

क्या है मामला

Advertisment

दरअसल झारखंड के देवघर जिले से एक ऐसा मार्मिक दृश्य सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना इंसान और जानवर के बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाती है. एक वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपने प्रिय इंसान के शव के पास बैठा है, उसे चूम रहा है और अंतिम विदाई दे रहा है. यह दृश्य इतना भावुक है कि जिसने भी इसे देखा, उसकी आंखें भर आईं.

मुन्ना सिंह और बंदरों के बीच विशेष रिश्ता

यह घटना देवघर के ब्रह्मसोली गांव की है, जहां मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति रहते थे. वह एक किसान थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्य भी थे. बताया जा रहा है कि मुन्ना सिंह का जानवरों, विशेषकर बंदरों से गहरा लगाव था. वह वर्षों से इन बंदरों की देखभाल करते थे, उन्हें रोज खाना खिलाते थे और उनके साथ समय बिताते थे. गांव वालों के अनुसार, बंदर भी उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते थे.

अंतिम यात्रा में शामिल हुआ बंदर

मुन्ना सिंह की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी. उनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में हो रहा था. दुर्भाग्यवश, एक रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई. जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, तभी एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला.

एक बंदर, जो अक्सर मुन्ना सिंह के साथ देखा जाता था, शव के पास आकर बैठ गया। उसने धीरे से कफन हटाया और मृत शरीर के माथे को चूमा. फिर वह बहुत देर तक शव को निहारता रहा, मानो वह अपने प्रिय मित्र से अंतिम बार बात कर रहा हो.

लोग हुए भावुक, वीडियो हुआ वायरल

शव यात्रा में शामिल ग्रामीणों और रिश्तेदारों की आंखें इस दृश्य को देखकर भर आईं. चिता पर शव रखने के दौरान भी बंदर वहां मौजूद रहा और बैठ गया. इस दौरान कुछ लोग बंदर को प्रणाम करते भी नजर आए, जैसे वह किसी आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हों.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लाखों लोगों तक पहुंच चुका है. लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि यह दृश्य मानवता और करुणा का सर्वोच्च उदाहरण है.

भावनाओं से भरा संदेश

यह घटना सिर्फ एक वीडियो या समाचार नहीं, बल्कि यह दर्शाती है कि इंसान और जानवरों के बीच भावनाएं भी होती हैं. यह हमें सिखाती है कि सच्चे प्रेम और सेवा का प्रभाव दिलों तक ही नहीं, आत्माओं तक जाता है. मुन्ना सिंह की करुणा और सेवाभाव ने एक पशु को भी उन्हें न भूलने वाली यादों में बदल दिया.

यह भी पढ़ें - सांप पर इस कौए ने किया ऐसा अटैक, नागराज की बोलती हो गई बंद, वीडियो वायरल

Viral News Viral Video Video viral on Social-Media Trending Video Monkey Video viral dog monkey video viral monkey video
Advertisment