भूखा सांप इस जानवर जिंदा निगल गया, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

Social Media प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई वीडियो लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

Social Media प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई वीडियो लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Snake Sollow live Rate Video Viral

जंगल की दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जो अपने आप को ही राजा मानते हैं. हालांकि जंगल का राजा तो सिर्फ शेर है. हालांकि कई ऐसे जानवर हैं जो बिना की खौफ के जंगल में घूमते हैं. वहीं कुछ ऐसे जहरीले जीव भी हैं जिनके नाम लेने से भी डर लगता है. सांप एक ऐसा ही खतरनाक जीव है. लेकिन जब ये जंगल छोड़कर शहर का रुख करते हैं तो कैसा हड़कंप मच जाता है. इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक कोबरा भूख लगने पर एक जिंदा चूहे को ही निगल जाता है. लेकिन उसके बाद क्या होता है आइए देखते हैं. 

जिंदा चूहा निगल जाता है सांप

Advertisment

सांप वैसे तो ज्यादातर अपना शिकार डसकर ही करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये अपने दुश्मन को जिंदा निगल भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला. इस सांप को शायद भूख बहुत ज्यादा लगी थी यही वजह थी कि इसने जिंदा एक चूहे को ही निगल लिया.

फिर क्या हुआ

सांप ने चूहे को जिंदा निगल तो लिया, लेकिन उसके निगलने के बाद शायद उसकी हालत खराब हो गई. सांप इस चूहे को पचा नहीं पाया. वहीं इस सांप को देखने को लिए लोगों का हुजूम भी लग गया. हर कोई ये देखने में लगा था कि आखिर सांप ने ऐसा क्या निगल लिया है जो उसकी हालत खराब हो गई है. सांप लगातार अपना पूरा मुंह खोल रहा था लेकिन उसके अंदर घुसा चूहा बाहर नहीं आ रहा था. 

काफी देर तक कोशिश करने के बाद अचानक सांप के लिए मुंह से चूहा बाहर आने लगा है. इस चूहे का आकार देखकर हर कोई दंग रह जाता है. दरअसल सांप ने एक बड़े से चूहे को पूरा निगल लिया था. इतना बड़ा चूहा निगलने की वजह से सांप की भी हालत खस्ता हो गई थी. जब ज्यादा परेशानी हुई तो सांप ने इस चूहे को उगल दिया. 

किसने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर  @MRMayankboy702 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो में आप सांप की बुरी हालत खुद देख सकते हैं. 

यहां देखें वीडियो

य़ह भी पढ़ें - सावन में इस गांव की महिलाएं नहीं पहनती कपड़े, वर्षों से चली आ रही परंपरा

today viral video snake video viral today Big Snake Video snake video snake video viral
Advertisment