/newsnation/media/media_files/2024/12/28/sESpMa14F4p3nERYtvnb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंकाया है. इस वीडियो में एक युवती को बेहद हैरान करने वाले अंदाज में रील बनाते हुए देखा गया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवती ने अपने शरीर को पूरी तरह ढकने के लिए कोई कपड़े नहीं पहने हैं, बल्कि सिर्फ एक पारदर्शी कपड़े का सहारा लिया है. इस वीडियो के देखने के बाद लोग सोचने पर मबजबूर हो गए हैं.
वायरल होने के लिए हो जाएंगे नंगा?
इस वीडियो ने नैतिकता और सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर ऐसा क्या है जो आज का युवा वर्ग सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है? वायरल वीडियो में युवती के इस कदम को लेकर जहां कुछ लोग इसे ‘आत्मविश्वास’ और ‘आधुनिकता’ का नाम दे रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इसे अश्लीलता और समाज के मूल्यों का उल्लंघन मान रहे हैं. इस वीडियो को हमने खबर के साथ शेयर नहीं किया है क्योंकि ये वीडियो दिखाने लायक नहीं था.
क्या लाइक्स और व्यूज के लिए ये सब?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक, पर वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस वीडियो की कड़ी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है.” वहीं, कुछ अन्य लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कंटेंट पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है.
अब तो यह दुनिया रहने लायक ही नहीं रही, अब तो अश्लीलता की हद ही पार हो गई,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 27, 2024
Instagram अब इस दुनिया को एक अलग ही स्तर पर लेकर जा रहा है,
एक Reel में दिखाई दे रहा है कि एक महिला बिल्कुल नग्न अवस्था में मात्र एक पतली साड़ी के सहारे नाच रही है,
यह कोई क्रिएटिविटी नहीं है बल्कि यह… pic.twitter.com/N7TtMDdvZq
ये भी पढ़ें- आसमान में उड़ने वाली बाइक, सामने आया पहली बार इसका वीडियो!
क्या सरकार को नहीं लेना चाहिए एक्शन?
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की दौड़ ने युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और समाज की नैतिकता को प्रभावित किया है. आज का युवा वर्ग लाइक्स, कमेंट्स और शेयर के लिए अपने निजी जीवन की मर्यादा तक भूलने को तैयार है. इसके पीछे सोशल मीडिया एल्गोरिदम और फेम की त्वरित प्राप्ति की लालसा को मुख्य कारण माना जा सकता है.
सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों को इस तरह के वीडियो पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. साथ ही, समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है कि फेम पाना जरूरी है, लेकिन अपने मूल्यों और मर्यादा के साथ समझौता करके नहीं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!