/newsnation/media/media_files/2025/07/16/man-swallowed-whole-by-giant-python-in-indonesia-2025-07-16-18-28-01.jpg)
Man swallowed whole by giant python in Indonesia Photograph: (सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना इंडोनेशिया के साउट बुटन की बताई जा रही है. यहां बटौगा जिले के मजापहित गांव में 63 वर्षीय एक किसान अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल में गया था.
Man swallowed whole by giant python in Indonesia Photograph: (सोशल मीडिया)
धरती पर अलग-अगल प्रजातियों के प्राणी हैं. बात अगर जानवरों की करें तो सांप को सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. सांपों में अलग-अलग प्रजातियां हैं, जिसमें किंग कोबरा या रसैल वाइपर सबसे खतरनाक हैं. जबकि अजगर अपनी विशाल काया के लिए जाने जाते हैं. सांप की यह प्रजाति जहरीली तो नहीं होती, लेकिन खतरनाक बहुत होती है. अजगर इतना विशालकाय होता है कि कोई आम इंसान एक बार देख ले तो उसकी नींद उड़ जाए. एक विशाल अजगर का ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक 25 फीट लंबा अजगर एक इंसान को जिंदा ही निगल जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- कहीं नहीं देखी होगी सांप और बिच्छू की इतनी खतरनाक लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना इंडोनेशिया के साउट बुटन की बताई जा रही है. यहां बटौगा जिले के मजापहित गांव में 63 वर्षीय एक किसान अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल में गया था. 4 जुलाई को हुई इस घटना में जब किसान काफी देर तक अपने घर नहीं लौटा तो परिवार वाले परेशान हो गए. परिजनों ने किसान की तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान परिजनों को किसान की बाइक सड़क किनारे खड़ी देगी, जिससे उनकी चिंता और ज्यादा बढ़ गई.
Truly horrifying: Man swallowed whole by giant python in Indonesia#python #Indonesia #Horror #Trulyhorrifyinghttps://t.co/U3zv9bjNsH pic.twitter.com/bfLS64jjnO
— Ho Thanh Long (@07bcHothanhlong) July 7, 2025
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा ने मारी फुंकार तो शख्स की आंख में जा गिरा जहर, पहले छटपटाया और फिर तड़पा ...सामने आया पूरा वीडियो
बाइक मिलने के बाद परिजनों ने किसान की तलाश और ज्यादा तेजी के साथ शुरू की. इस दौरान गांव वाले भी परिजनों के साथ किसान की तलाश में जुट गए. तभी गांव वालों ने एक विशालकाय अजगर को देखा, जिसका पेट काफी फूला हुआ था. पेट फूला हुआ होने की वजह से अजगर सही से हिल-डुल भी नहीं पा रहा था. तभी लोगों को अजगर द्वारा किसान को निगले जाने का अंदेशा हुआ. किसानों ने सच्चाई का पता लगाने के लिए अजगर के पेट को चीर दिया, जिसके बात जो हुआ इससे लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, अजगर के पेट में किसान का शव था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.