/newsnation/media/media_files/EXYsLP3YCJPxL4NXMPGb.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप वाकई कहेंगे कि ये सच में यकीन करने लायक सीन नहीं है.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक 60 साल के शख्स ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
60 साल के बुजुर्ग शख्स ने कर दिया हैरान
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स ऊंचे पहाड़ी पर खड़ा है, जहां से नीचे गहरा झरना दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झरना काफी ऊंचाई से गिरता हुआ दिखाया जा रहा है. बुजुर्ग शख्स इतनी ऊंचाई से छलांग लगाने की योजना बना रहा है कि देख आप भी एक पल के लिए सहम जाएंगे.
बुजुर्ग शख्स अचानक नीचे की ओर छलांग लगाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहाड़ी से झरने में छलांग लगाने में जरा भी नहीं हिचकिचाते. आमतौर पर जब कोई इतनी ऊंचाई से स्टंट करता है तो डर लगता है, लेकिन यहां तो पूरा नजारा ही उलट है.
ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में युवक ने युवती के साथ कर दिया ऐसा काम, देख नहीं होगा आपको भी यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स झरने में छलांग लगा देते हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस उम्र में इतनी ऊंचाई से कूदना अपने आप में चौंकाने वाला है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है.
खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने बुजुर्ग शख्स की तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में ऐसा स्टंट करना वाकई भगवान का आशीर्वाद है. एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि बाबा वाकई चौंकाने वाले हैं.