बच्चों की स्लाइड में फंसा 40 साल का शख्स, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया सुरक्षित

सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, यह मामला भारत से नहीं, बल्कि अमेरिका से सामने आया है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, यह मामला भारत से नहीं, बल्कि अमेरिका से सामने आया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral news in hindi (2)

बच्चों की स्लाइड में फंसा शख्स Photograph: ((Facebook/Vernon Fire Dept))

बच्चों के लिए स्कूल के बाद पार्क भागकर झूले झूलना और स्लाइड पर फिसलना दिन का सबसे मजेदार पल होता है. इन्हीं झूलों और स्लाइड्स पर बच्चों की हंसी-खुशी गूंजती है. लेकिन अमेरिका के कनेक्टिकट स्टेट में यही स्लाइड हंसी का नहीं बल्कि एक हैरान कर देने वाले बचाव अभियान का गवाह बन गई.

Advertisment

बच्चों की स्लाइड में फंसा शख्स

दरअसल, यहां एक 40 साल का शख्स बच्चों की स्लाइड में बुरी तरह फंस गया. यह अजीब घटना बीते शनिवार शाम करीब 4:30 बजे एक एलीमेंट्री स्कूल के प्लेग्राउंड में घटी. प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के मुताबिक, वह शख्स पैरों के बल स्लाइड में फिसला था, लेकिन बीच में जाकर फंस गया. उसने निकलने के लिए अपने शरीर को आगे मोड़ने की कोशिश की, लेकिन संकरी और प्लास्टिक की गर्म स्लाइड में वह पूरी तरह फंस गया. 

अधिकारियों ने क्या कहा? 

अधिकारियों ने बताया कि यह साफ नहीं हो पाया कि वह शख्स स्लाइड में अकेले घुसा था या किसी के साथ, लेकिन उसकी स्थिति ऐसी थी कि बिना मदद के वह बाहर नहीं निकल सकता था. उस दिन मौसम भी बेहद गर्म था, जिससे स्लाइड का प्लास्टिक और ज्यादा तप गया. इसी वजह से फंसे हुए शख्स को घुटन और चक्कर आने लगे. मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उसे ऑक्सीजन और वेंटिलेशन दिया, वहीं दमकलकर्मी बचाव की तैयारी में जुट गए.

स्लाइड पूरी तरह हुआ बर्बाद

वर्नन फायर डिपार्टमेंट की टीम ने स्लाइड के ऊपरी हिस्से को अपनी फायर ट्रक की सीढ़ी से बांधा और फिर पावर टूल्स की मदद से मोटे प्लास्टिक को काटना शुरू किया. यह प्रक्रिया करीब 30 मिनट तक चली. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. राहत की बात यह रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन स्लाइड पूरी बर्बाद हो गई. 

स्कूल प्रशासन के लिए परेशानी

स्कूल प्रशासन के लिए यह घटना और मुश्किल लेकर आई, क्योंकि महज दो हफ्ते बाद कक्षाएं शुरू होने वाली हैं और बच्चों का खेल का मैदान अब टूट-फूट की हालत में है. इस पूरे बचाव अभियान की तस्वीरें बाद में वर्नन फायर डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए और इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

ये भी पढ़ें- बच्ची से छेड़खानी के मामले में अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा, डीएम ने जांच के लिए बनाई कमेटी

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral News
Advertisment