नहीं होगा यकीन! 250 किलोमीटर का खतरनाक सफर, युवक ने किया ऐसे Travel

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन के डिब्बे के नीचे आकर यात्रा करने पर मजबूर हो गया है. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन के डिब्बे के नीचे आकर यात्रा करने पर मजबूर हो गया है. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
person traveling under the coach

वायरल ट्रेन वीडियो (SM)

मध्य प्रदेश के जबलपुल रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.  एक शख्स के पास टिकट नहीं था, जिसके कारण वो ट्रेन के कोच के नीचे छिपकर यात्रा कर रहा था. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई. 

Advertisment

ट्रेन के कोच के नीचे करता है यात्रा

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार के दिन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच के नीचे से एक शख्स को निकलते हुए देखा गया, ये देखने के बाद सभी एकदम हैरान हो गए कि आखिर ये शख्स यहां से क्यों निकल रहा है? रेलवे स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस जैसी आकर खड़ी हुई, उसी दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों की नजर इस शख्स पर गई. शख्स को देखते ही उसे सावधानीपूर्वक निकलने के लिए बोला गया, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं. 

किस ट्रेन का है ये मामला? 

ये शख्स इटारसी स्टेशन से ट्रेन नंबर 12149 दानापुर एक्सप्रेस के एसी-4 कोच के नीचे छिपा हुआ था. वो अपनी जान को जोखिम में डालकर लगभग 250 किलोमीटर का यात्रा किया. ट्रेन जैसे ही जबलपुर पहुंची तो रेलकर्मियों की नजर शख्स के ऊपर गई. रेलकर्मियों के मुताबिक, शख्स रोलिंग और अंडर गियर में छिपा हुआ था.

शख्स ने बताया कि टिकट नहीं होने के कारण उसने इस तरह से यात्रा करने का ठाना. इसमें कोई शक नहीं है कि उसने अपनी जान को दांव पर लगाकर यात्रा किया, जो अपने आप में खतरनाक था.   

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों हैरानी भी जताई है. कुछ लोगों ने कहा कि ये सच में हैरान करने वाला मामला है, कोई इंसान से कैसे यात्रा कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, इंसान मानसिक रूप से सही नहीं लग रहा है, हो सकता है कि इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया होगा.

एक यूजर ने लिखा कि इस युवक के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए क्योंकि इसने डर के कारण ही ऐसा किया होगा, इसलिए इसे समझाकर छोड़ना सही निर्णय होगा. 

ये भी पढ़ें- मेट्रो में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!

Viral News Viral Video Viral Khabar madhya-pradesh Viral Khabar Today Indian Raliway Indian Train Viral Khabar Update
      
Advertisment