‘ये 10 चीजें भारत में आसानी से मिलती हैं पर अमेरिका में नहीं’, अमेरिका की क्रिएटर ने बताया

क्या आप उन चीजों के बारे में जानते हैं, जो भारत में आम तौर पर मिल जाती है पर अमेरिका में नहीं. आइये जानते हैं, ऐसी ही 10 चीजों के बारे में…

क्या आप उन चीजों के बारे में जानते हैं, जो भारत में आम तौर पर मिल जाती है पर अमेरिका में नहीं. आइये जानते हैं, ऐसी ही 10 चीजों के बारे में…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
10 things that commonly Found in Indian but not in USA

अमेरिका की एक कंटेट क्रिएटर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे उन 10 चीजों के बारे में बता रही हैं, जो भारत में तो आमतौर पर पाई जाती है लेकिन अमेरिका में नहीं मिल पाती है. क्रिएटर क्रिस्टन फिशर चार साल से अधिक वक्त से भारत में रह रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो वर्तमान में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक्स किए हैं.   

Advertisment

अपनी वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये चीजें आपको अमेरिका ने नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि ये कुछ ऐसी चीजें है, जो भारत में हैं पर अमेरिका में नहीं. मैं कहूंगी कि भारत में रहने का एक बड़ा फायदा है और ये 10 चीजें भारत में रोजमर्रा की जिंदगी को आसान और ज्यादा जीवंत बनाती हैं.  

आखिर वे 10 चीजें कौन सी हैं, जो भारत में तो हैं लेकिन अमेरिका में नहीं… 

  1. एमआरपी- अमेरिका में एमआरपी में कोई सामान नहीं मिलता. अमेरिका में कोई भी दुकानदार अपने हिसाब से कितना रुपये भी वसूल सकता है. 

  2. ढाबा- पूरे भारत में सड़क किनारे आपको छोटे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जो सस्ते और सुविधाजनक हैं. अमेरिका में ऐसा नहीं है.   

  3. जेट स्प्रे- जेट स्प्रे स्वच्छता के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन अमेरिका में आपको जेट स्प्रे नहीं बल्कि टॉयलेट पेपर ही मिलेगा.

  4. बंदर- भारत में बंदर अक्सर सड़कों पर घूमते दिख जाते हैं. लेकिन अमेरिका में बंदर आपको सिर्फ चिड़ियाघरों में ही दिखाई देते हैं. 

  5. रिक्शा- भारत में रिक्शा और ऑटो घूमने-फिरने के लिए एक सुविधाजनक और किफायती माध्यम है. वहीं, अमेरिका में हर कोई घूमने के लिए अपनी गाड़ी का ही इस्तेमाल करता है. 

  6. स्कूल यूनिफॉर्म- अमेरिका के सरकारी स्कूलों में स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहनी जाती है. वहीं भारत के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए यूनिफॉर्म लागू है.

  7. यूपीआई- ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई दुनिया का सबसे आसान मोड है. अमेरिका में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. 

  8. डिलीवरी ऐप्स- भारत में बहुत सारी क्विक ई-कॉमर्स ऐप हैं, जो मिनटों में आपके घर तक सामान पहुंचा देते हैं. अमेरिका में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. 

  9. मैगी- भारत के घरों और दुकानों में मैगी आसानी से उपलब्ध है लेकिन अमेरिका में ये टेस्टी डिश नहीं है.

  10. बाजार- सस्ती और आसानी से सामान खरीदने का अच्छा तरीका रोड साइड मार्केट भी हैं, जहां मोलभाव किया जा सकता है लेकिन अमेरिका में नहीं. 

इस पोस्ट को 72 हजार से ज्यादा देखा गया है. कई यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि अमेरिका में एमआरपी और फास्ट डिलीवरी सिस्टम एविलेबल नहीं है. 

INDIA US Market Indian Market
Advertisment