विपक्षी दलों के मुखर नेताओं को टारगेट किया जा रहा है: उदयवीर सिंह

विपक्षी दलों के मुखर नेताओं को टारगेट किया जा रहा है: उदयवीर सिंह

विपक्षी दलों के मुखर नेताओं को टारगेट किया जा रहा है: उदयवीर सिंह

author-image
IANS
New Update
विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है: उदयवीर सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ,, 27 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता उदयवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे विपक्ष के मुखर नेताओं को निशाना बनाने की केंद्र सरकार की रणनीति का हिस्सा बताया।

Advertisment

आईएएनएस से बातचीत में सपा नेता ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और सरकार लगातार विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने या गिरफ्तार करने की रणनीति अपना रही है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के साथ जाने पर ईडी की कार्रवाई रुक जाती है।

टैरिफ के मुद्दे पर उन्होंने भारत सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए इसे बहुत बड़ी विफलता करार दिया है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सुझाव दिया कि सरकार को विपक्ष के नेताओं और विदेश नीति विशेषज्ञों के साथ बैठककर आगे के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए।

उदयवीर सिंह ने कहा कि विदेश नीति की असफलता को स्वीकार करने में अब कोई संकोच नहीं करना चाहिए।

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के गठबंधन तोड़ने वाले बयान पर कहा कि भाजपा को उनके बयान पर विचार करना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि उन्होंने जनता से वादे किए थे, उनका क्या हुआ। सरकार में बने रहने की लालसा नहीं है, तो फिर वे सत्ता में क्यों बने हुए हैं? अगर कोई मजबूरी नहीं है, तो जनता कब तक इंतजार करेगी? उन्होंने भाजपा पर क्षेत्रीय दलों का उपयोग करने और फिर उन्हें छोड़ देने का आरोप लगाया। साथ ही, निषाद पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने राजनीतिक एजेंडे को छोड़कर सत्ता की लालसा में सरकार में शामिल हो जाते हैं।

सपा नेता ने बताया कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर जल्द ही जानकारी दी जाएगी। अखिलेश यादव ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में भी भरोसा दिलाया था कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान नीतिगत नहीं होते, बल्कि जनता के बीच झगड़ा करवाने का काम करते हैं और मंच से सौहार्दपूर्ण भाषण देकर निकल जाते हैं, जो उनकी दोहरी नीति को दर्शाता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment