'वोटर अधिकार यात्रा' को दिलीप जायसवाल ने बताया नौटंकी, शाहनवाज हुसैन ने कहा- पूरी तरह फ्लॉप होगी

'वोटर अधिकार यात्रा' को दिलीप जायसवाल ने बताया नौटंकी, शाहनवाज हुसैन ने कहा- पूरी तरह फ्लॉप होगी

'वोटर अधिकार यात्रा' को दिलीप जायसवाल ने बताया नौटंकी, शाहनवाज हुसैन ने कहा- पूरी तरह फ्लॉप होगी

author-image
IANS
New Update
New Delhi: BJP leaders address a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 17 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को विपक्ष की इस यात्रा को नौटंकी करार दिया।

Advertisment

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा निकाली जा रही वोट अधिकार यात्रा पर निशाना साधा और इसे नौटंकी बताया। उन्होंने कहा, यह यात्रा सिर्फ एक नौटंकी है। बिहार की जनता सब जानती है। किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। एक सितंबर तक चुनाव आयोग का पोर्टल खुला हुआ है। बिहार के एक-एक वोटर को उसका अधिकार देने के लिए चुनाव आयोग तैयार है। ऐसे में विपक्ष यह नाटक क्यों कर रहा है?

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, बिहार में राजद और कांग्रेस जो यात्रा निकाल रही है, वो पूरी तरह से फ्लॉप होने वाली है। दोनों पार्टियां एसआईआर के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं। उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है। एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा। हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे। इंडी गठबंधन के लोगों की हार होने वाली है और जब वे हारेंगे, तो हार का ठीकरा एक बार फिर चुनाव आयोग पर फोड़ने वाले हैं। इसलिए वो पहले से इसकी भूमिका बना रहे हैं। उनकी यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

बता दें कि बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। चुनावी वर्ष में ही चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने का निर्णय लिया, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। इसी आरोप को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के नेता बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment