विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम

विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम

विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम

author-image
IANS
New Update
विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है और वे बार-बार एक ही शिकायत को उठाकर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

योगेश कदम ने कहा, पिछले दो-तीन महीनों से एक ही मुद्दे को बार-बार उठाया जा रहा है। यह दर्शाता है कि विपक्ष के पास कोई नया मुद्दा नहीं है। जब भी मतदान हुआ, सभी प्रक्रियाओं का स्पष्टीकरण चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों ने दे दिया है। इसके बावजूद बार-बार सवाल उठाना न सिर्फ आयोग का अपमान है, बल्कि यह भारत की व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का प्रयास है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब करते हैं, जिसे रोकने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, लोकसभा में विपक्ष ने फर्जी नकारात्मक का माहौल बनाया, लेकिन जब जनता को वास्तविकता का पता चला तो उन्होंने हमें फिर से वोट दिया। यह साबित करता है कि जनता अब सच को समझ रही है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बोलते हुए योगेश कदम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि वह वैश्विक मंच पर भारत के हितों को मजबूती से रख रहे हैं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय दबावों के सामने किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है, जो सराहनीय है।

वहीं, शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ मामले पर कहा कि रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जबकि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका खुद रूस से व्यापार करते हैं, उन पर कोई रोक नहीं लगाई गई। यह भारत की आर्थिक प्रगति को रोकने की एक साजिश है। अच्छी बात है कि विपक्ष और सरकार दोनों इस मुद्दे पर एकजुट हैं। हमें उम्मीद है कि अमेरिका जल्द टैरिफ हटाएगा और भारत के नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालेगा। मेरा मानना है कि रूस के साथ व्यापार जारी रहना चाहिए, क्योंकि यह हमारे हित में है।

--आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment