logo-image

Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं रमेश बिधूड़ी के संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली के बारे में

2014 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने शानदार जीत दर्ज कर संसद भवन पहुंचे

Updated on: 24 Mar 2019, 02:47 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट हैं. जिसमें दक्षिणी दिल्ली भी एक लोकसभा सीट हैं. यहां से वर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र सेहरावत को भारी मतों से हराया था. इस लोकसभा सीट से वर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना भी सांसद रह चुके हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. यहां से राघव चड्ढ़ा को टिकट मिला है.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट का निर्माण 1966 में हुआ. 1967 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के बलराज मोधक सांसद बने. 1971 में कांग्रेस के शांति भूषण ने सांसद निर्वाचित हुए. 1977 में जनता पार्टी के विजय कुमार मल्होत्रा ने जीत दर्ज की. 1980 में कांग्रेस के चरणजीत सिंह ने जीत हासिस की. 1984 में कांग्रेस के ललित माकन सांसद बने. 1985 में कांग्रेस के अर्जुन सिंह सांसद निर्वाचित हुए. 1989 से लेकर 1996 तक बीजेपी के मदन लाल खुराना यहां से सांसद रहे. इसी के साथ भाजपा यहां मजबूत हो जाती है. 1996 से लेकर 1999 तक बीजेपी के सुषमा स्वराज ने कमल खिलाया. 1999 से लेकर 2009 तक बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा सांसद निर्वाचित हुए. 2010 में कांग्रेस के रमेश कुमार सांसद चुने गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और संसद भवन पहुंचे.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं मीनाक्षी लेखी की संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली के बारे में

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल मतदाता

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 15 लाख 42 हजार 4 सौ 12 मतदाता हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 8 लाख 91 हजार 1 सौ 56 हैं और महिलाओं की संख्या 6 लाख 51 हजार 2 सौ 56 हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार इस लोकसभा सीट में कुल 27 लाख 33 हजार 7 सौ 52 जनसंख्या हैं.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीट हैं. जिसमें बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, आंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, मेहरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर हैं.

2014 का लोकसभा चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल देविंदर सेहरावत को पटखनी दी थी. चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने कर्नल को भारी मतों से हराया था. कर्नल देवेंद्र सेहरावत दूसरे नंबर पर रहे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे.