विकास से लेकर सरोकार तक, पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे की दस बड़ी बातें

विकास से लेकर सरोकार तक, पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे की दस बड़ी बातें

विकास से लेकर सरोकार तक, पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे की दस बड़ी बातें

author-image
IANS
New Update
विकास से लेकर सरोकार तक, पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे की दस बड़ी बातें

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 4,800 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कई अहम बातें कही।

Advertisment

पीएम मोदी ने तमाम महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए तमिलनाडु के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं। इन 11 वर्षों में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर हमारा ध्यान तमिलनाडु के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का विकास हमारी मुख्य प्रतिबद्धता है। राज्य की प्रगति से संबंधित नीतियों को निरंतर प्राथमिकता दी गई है। पिछले एक दशक में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पिछली यूपीए सरकार की तुलना में तीन गुना से भी अधिक धनराशि आवंटित की है। आज हमने तमिलनाडु में दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की हैं। लगभग 2,500 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ये सड़कें दो प्रमुख विकास क्षेत्रों को चेन्नई से जोड़ेंगी।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भरतियार का जन्म भी इसी महान भूमि पर हुआ था। उनका न केवल थूथुकुडी से गहरा नाता था, बल्कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से भी उतना ही गहरा नाता था। काशी-तमिल संगमम जैसी पहलों के माध्यम से हम अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को निरंतर सुदृढ़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस धरती ने ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को जन्म दिया, जिन्होंने एक स्वतंत्र और शक्तिशाली भारत की कल्पना की। इसी धरती ने वीओ चिदंबरम पिल्लई जैसे दूरदर्शी लोगों को जन्म दिया। औपनिवेशिक शासन के दौर में भी उन्होंने समुद्र के रास्ते व्यापार की ताकत को समझा। उन्होंने भारतीय जलक्षेत्र में स्वदेशी जहाज उतारकर अंग्रेजों को चुनौती दी।

बिल गेट्स के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल मैंने बिल गेट्स को थूथुकुडी के प्रसिद्ध मोती उपहार में दिए थे। उन्हें वे मोती बहुत पसंद आए। इस क्षेत्र के मोती कभी दुनिया भर में भारत की आर्थिक शक्ति का प्रतीक माने जाते थे।

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत सरकार का मेक इन इंडिया और मैन्युफैक्चरिंग पर बहुत ज्यादा फोकस है। देश की जनता ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है। आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में मेड इन इंडिया हथियारों की बड़ी भूमिका रही है।

उन्होंने भारत-यूके एफटीए का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन में बिकने वाले 99 प्रतिशत भारतीय उत्पाद कर-मुक्त हो जाएंगे। जब ब्रिटेन में भारतीय सामान सस्ता होगा तो वहां उनकी मांग बढ़ेगी और भारत में उन सामानों के निर्माण के ज्यादा अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने रोजगार सृजन की चर्चा करते हुए कहा कि भारत-ब्रिटेन एफटीए से तमिलनाडु के युवाओं, हमारे लघु उद्योगों, एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स को सबसे अधिक लाभ होगा। आज दुनिया भारत की प्रगति में अपनी प्रगति देख रही है। यह समझौता भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के हमारे मिशन को और तेज करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिजली के क्षेत्र में हुए व्यापक परिवर्तन पर चर्चा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तमिलनाडु में तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक सरकार को लगभग एक लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment