विजय सिन्हा को एनडीए सरकार के कार्यकाल का देना चाहिए हिसाब : कन्हैया कुमार

विजय सिन्हा को एनडीए सरकार के कार्यकाल का देना चाहिए हिसाब : कन्हैया कुमार

विजय सिन्हा को एनडीए सरकार के कार्यकाल का देना चाहिए हिसाब : कन्हैया कुमार

author-image
IANS
New Update
भाजपा लोकतंत्र को 'लूट तंत्र' में करना चाहती है तब्दील: कन्हैया कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखीसराय, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य की एनडीए सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने रोजगार सृजन, नौकरियों, सड़कों और बिजली की व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा।

Advertisment

कन्हैया कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, सरकार में बैठे लोगों को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कितना रोजगार दिया, कितनी नौकरियां दीं, कितनी सड़कें बनाई, कितनी बिजली की व्यवस्था की, अपराधियों पर कितनी कार्रवाई हो रही है, कितने स्कूल बनाए, कितने अस्पताल बनाए। चोरी से बनी सरकार जनता के लिए ईमानदारी से काम नहीं करेगी। उन्हें इन मुद्दों पर सरकार के प्रदर्शन का जवाब देना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को अपराध के गंभीर आरोपों के बाद पद से हटाए जाने वाला बिल लोकसभा में पेश किया। इस बिल का विपक्ष के तमाम दल विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल लोकतंत्र को लूट तंत्र और लाठी तंत्र में बदलने की साजिश है। उसकी सारी कोशिशें चाहे विधेयक के जरिए हों या वोट चोरी के जरिए, वे इस देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। इसलिए मैंने कहा कि आप अमित शाह की क्रोनोलॉजी समझ लीजिए, सारा खेल खुद ही समझ आ जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का मकसद केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से विपक्षी नेताओं को हटाकर गैर-बीजेपी सरकारों को अस्थिर करना है। यह बिल असंवैधानिक और संघीय ढांचे के खिलाफ है। यह केंद्रीय एजेंसियों को मनमाने ढंग से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की शक्ति देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली औंटा-सिमरिया पुल परियोजना के तहत गंगा नदी पर बने 1.865 किमी लंबे 6 लेन का पुल का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां पुरी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कन्हैया कुमार ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बार झूठ की बरसात होगी और लोगों को छाता लेकर जाना होगा। डबल इंजन की सरकार ने लोगों के साथ केवल और केवल छलावा किया है। ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।

--आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment