पहली बार उभरी 'गतिशील छवि', फोटोग्राफिक रिवॉल्वर ने किया कमाल

पहली बार उभरी 'गतिशील छवि', फोटोग्राफिक रिवॉल्वर ने किया कमाल

पहली बार उभरी 'गतिशील छवि', फोटोग्राफिक रिवॉल्वर ने किया कमाल

author-image
IANS
New Update
scientist pierre

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। विज्ञान और सिनेमा -दो अलग दुनिया को एक ही धागे में जोड़ने की कहानी 9 दिसंबर 1874 को लिखी गई। ये किस्सा बेहद दिलचस्प है। यह वह दिन था जब दुनिया पहली बार “गतिशील छवि” (मूविंग इमेज) जैसी किसी चीज को दर्ज करने की दिशा में कदम बढ़ा रही थी, और किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह प्रयास आगे चलकर फिल्मों, कैमरा तकनीक और मनोरंजन की पूरी दुनिया का आधार बन जाएगा।

Advertisment

उस समय फोटोग्राफिक तकनीक बेहद शुरुआती अवस्था में थी और किसी शुक्र ग्रह के ट्रांजिट को कैद करना लगभग असंभव माना जाता था, लेकिन वैज्ञानिकों ने फ्रांसीसी खगोलशास्त्री पियरे जानसेन के बनाए “फोटोग्राफिक रिवॉल्वर” का इस्तेमाल कर ऐसा कर दिखाया।

यह रिवॉल्वर दिखने में हथियार जैसा था, लेकिन इसमें गोलियों की जगह फोटोग्राफिक प्लेटें लगती थीं, जिन्हें एक के बाद एक तेजी से एक्सपोज किया जा सकता था। 9 दिसंबर को जैसे ही शुक्र ग्रह सूरज की सतह से गुजरा, इस उपकरण ने लगातार कई फ्रेम कैद किए—जो आज की भाषा में “फ्रेम-बाय-फ्रेम रिकॉर्डिंग” जैसा था। दिलचस्प यह है कि उस समय लोग यह सोच भी नहीं सकते थे कि इन लगातार ली गई छवियों ने अनजाने में “मोशन पिक्चर” की दिशा में पहला क्रांतिकारी कदम रखा है।

आज फिल्म इतिहास के विशेषज्ञ मानते हैं कि यह घटना सिर्फ वैज्ञानिक उपलब्धि नहीं थी, बल्कि सिनेमा की जड़ें भी यहीं कहीं छिपी थीं। अगर यह रिवॉल्वर कभी न बनाया गया होता, तो शायद आगे चलकर कैमरा की शटर प्रणाली, फ्रेम रेट का विचार और लगातार छवियों की कहानी कहने की तकनीक अलग दिशा में जाती। यह वही शुरुआती प्रयोग था जिसने दुनिया को समझाया कि जब कई तस्वीरें तेजी से एक क्रम में ली जाएं, तो वे किसी घटना की गति को सचमुच “जीवित” बना सकती हैं—यही सिनेमा का मूल सिद्धांत है।

इस घटना का रोमांच यह भी है कि किसी वैज्ञानिक मिशन ने अनजाने में मानव इतिहास की सबसे प्रभावशाली कला—फिल्म—का बीज बो दिया। एक ओर वैज्ञानिक यह समझने में लगे थे कि ग्रहों की चाल कितनी सटीक है, और दूसरी ओर इसी रिकॉर्डिंग तकनीक से आने वाले समय में कहानियां, भावनाएं, सपने और कल्पनाएं बड़े पर्दे पर जीवंत होनी थीं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment