विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, केशव प्रसाद बोले- भाजपा में सबका स्वागत है

विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, केशव प्रसाद बोले- भाजपा में सबका स्वागत है

विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, केशव प्रसाद बोले- भाजपा में सबका स्वागत है

author-image
IANS
New Update
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Addresses Event in Meerut

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 14 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर सपा से निष्कासित की गईं विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने सपा अध्यक्ष से पीडीए को लेकर सवाल किया। विधायक ने कहा कि मैं पूछती हूं कि अखिलेश यादव पीडीए के पीड़ित परिवारों के साथ हैं या फिर माफियाओं के साथ हैं।

Advertisment

विधायक पूजा पाल ने आईएएनएस से बातचीत में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है कि वह पीडीए की बात करेंगे, क्योंकि राजू पाल और पूजा पाल भी तो पीडीए से आते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जब दो साल पहले प्रयागराज में एक हत्या की गई थी, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने उस मुद्दे को सदन में उठाया था। इस पर सीएम योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा। इसके बाद जब अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ, तो सबसे ज्यादा तकलीफ भी इन्हीं (अखिलेश) को हुई। मैं पूछती हूं कि वह पीडीए के पीड़ित परिवारों के साथ हैं या फिर माफियाओं के साथ हैं।

उन्होंने कहा, अगर एक पीड़ित महिला किसी का आभार व्यक्त करेगी तो कहीं न कहीं वह अपने जीवन के बारे में बात जरूर करेगी। मैं खुद पीड़िता हूं और अगर किसी की वजह से महिला के जीवन में संघर्ष आता है, उसका नाम आना भी लाजिमी है। मैं पूछती हूं कि क्या वह (अतीक अहमद) संस्कारिक मुस्लिम था? वह उत्तर प्रदेश का अपराधी और माफिया था।

विधायक पूजा पाल ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहले भी तारीफ की थी। मेरे अलावा, प्रयागराज की जनता ने भी भय मुक्त वातावरण के लिए सीएम योगी का आभार व्यक्त किया है। मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि मैंने माफिया अतीक अहमद का नाम लिया और अपने निजी जीवन के बारे में बताया। अतीक के बारे में बात करने पर मेरा निष्कासन किया गया है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने पूजा पाल के निष्कासन को लेकर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पिछड़ा विरोधी और महिला विरोधी हैं। उनका परिवार चाहता है कि जितने भी लोग हैं, वे सैफई परिवार की गुलामी करें। मैं उनको बता देना चाहता हूं कि कोई उनकी गुलामी नहीं करेगा। भाजपा सबका स्वागत करती है। उन्होंने एक महिला का अपमान किया है।

उन्होंने कहा, मैं खुद प्रयागराज का रहने वाला हूं और मैं सपा से पूछता हूं कि जो माफिया इस दुनिया में नहीं है, उससे उनका क्या लेना देना है? सपा का दर्द मुख्यमंत्री की तारीफ से नहीं है बल्कि उनका दर्द यह है कि जिन अपराधियों के दम पर वह सत्ता में आए थे, उनके बारे में क्यों बोला गया। मेरा मानना है कि अगर कर्म खराब होंगे तो उसकी सजा भगवान देगा। आज उन पर (पूजा पाल) जो कार्रवाई की गई है, उससे सपा का महिला, गरीब और पिछड़ा विरोधी चरित्र उजागर हो गया है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment