विदेशी निवेशकों ने सीआईआईई में बड़ी रुचि दिखाई

विदेशी निवेशकों ने सीआईआईई में बड़ी रुचि दिखाई

विदेशी निवेशकों ने सीआईआईई में बड़ी रुचि दिखाई

author-image
IANS
New Update
विदेशी निवेशकों ने सीआईआईई में बड़ी रुचि दिखाई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। आठवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 नवंबर से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित हुआ, जिसमें विदेशी निवेशकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीआईआईई उनके लिए एक सुअवसर है।

Advertisment

स्विट्जरलैंड की आईक्यूएयर कंपनी के सीईओ फ्रैंक हम्मस ने सीएमजी के संवाददाता को बताया कि सीआईआईई हमारे लिए एक प्रयोगशाला की तरह है। हर साल हजारों लोग यहां आते हैं। हम कुछ नया सृजन दिखा सकते हैं और उन लोगों से सीधी प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं। तीन साल पहले हमने यहां एक नए उत्पाद का प्रोटोटाइप दिखाया, जिसके लिए हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमने एक वर्ष खर्च करके उस कॉन्सेप्ट को वास्तविकता में लाकर औपचारिक उत्पाद प्रस्तुत किए।

जीई चिकित्सा चाइना के प्रमुख रणनीतिक व बाजार अधिकारी शु मिनता ने बताया कि इस साल उन्होंने 40 से अधिक नए उत्पाद व समाधान योजनाएं लाईं। इधर, कुछ सालों में उन्होंने सीआईआईई के जरिए 80 से अधिक नए उत्पाद पेश किए, जिन्हें बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

जीईआईएसएस के वृहद चीन क्षेत्र के सीईओ मार्टिन शिस्चर ने बताया कि हमारे लिए सीआईआईई आदान-प्रदान का एक आदर्श मंच है। हम सरकारी प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और समकक्ष से मिल सकते हैं और हमारे उत्पाद भी दिखा सकते हैं। सीआईआईई से हम चौतरफा तौर पर अपनी शक्ति दिखा सकते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment