Avimukteshwaranand Controversy: शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद महाराज कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार गौ माता को राज्य माता बनाए. अब यह लड़ाई जो है वह सीधे-सीधे आमने-सामने की हो गई है. लेकिन क्या उनके इस सवाल से कोई नतीजा निकलेगा? सवाल यह है कि अभी मुक्तेश्वरानंद ने असली हिंदू और नकली हिंदू का विवाद क्यों छेड़ दिया है? गौ हत्या का मामला जब पूरे देश का है तो शंकराचार्य सिर्फ यूपी सरकार को चुनौती क्यों दे रहे हैं? जब अधिकांश राज्य सरकारें गौ हत्या के खिलाफ हैं तो गौ हत्या क्यों नहीं रुक रही है?
क्या शंकराचार्य की गाय को राज्य गौ माता का दर्जा देने का मांग सही है? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मिलना बहुत जरूरी है और सीधे रुख कर का जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज न्यूज़ नेशन के मंच से जुड़ रहे हैं. न्यूज नेशन की खास पेश कश सवाल है बवाल है में. चर्चा कर रहे हैं कई जानीमानी हस्तियां.