कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सिक्किम से हुई. ईडी ने इस मामले में विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में कैश और कीमती सामान बरामद हुआ.
ईडी को क्या-क्या मिला?
ईडी की कार्रवाई में ₹12 करोड़ नकद, करीब ₹6 करोड़ की सोने की ज्वेलरी, 10 किलोग्राम चांदी के आभूषण, इंटरनेशनल कसीनो मेंबरशिप कार्ड्स, कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा विशेष नंबर वाले कार्ड मिले. इन सबके आधार पर ईडी ने केसी वीरेंद्र को पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत हिरासत में लिया.
कौन हैं केसी वीरेंद्र?
आपको बता दें कि केसी वीरेंद्र कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि उनका गोवा के कसीनो कारोबार में बड़ा दखल है. बताया जा रहा है कि वे पांच कसीनो के मालिक हैं, जिनमें प्रसिद्ध पप्पीज कसीनो भी शामिल है.
2023 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, विधायक केसी वीरेंद्र की कुल संपत्ति करीब 140 करोड़ रुपये है. ईडी ने विधायक को कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड भी ले ली है. फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है और ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सट्टेबाजी रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं.
इस कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि आरोपित कांग्रेस विधायक का नाम पहले भी चर्चाओं में रहा है. ईडी ने साफ किया है कि यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को खत्म करने के लिए की गई है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण और रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत ईंट का जवाब पत्थर से देगा: दिलीप जायसवाल