Weather Update: उत्तर भारत में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में बारिश, बिजली और आंधी-तूफान से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में बारिश, बिजली और आंधी-तूफान से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. सोमवार (15 सितंबर) से दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, हालांकि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मध्यम से भारी बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Advertisment

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. कहीं-कहीं बादलों की हल्की आवाजाही देखने को मिल सकती है. इस हफ्ते ज्यादातर जगहों पर बारिश नहीं होगी. फिर भी दोपहर के बाद या शाम-रात में कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बरवाला, जींद, आदमपुर, हिसार, गोहाना, हासी, सिवानी, महम, तोशाम, भिवानी, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. सुबह और शाम का मौसम सुहावना रहेगा.

बिहार में भारी बारिश का खतरा

बिहार में मानसून कमजोर होने के बाद अब फिर से लौट रहा है, लेकिन यह लौटकर आफत बन सकता है. आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश और कड़कती बिजली से खतरा बढ़ सकता है. आपको बता दें कि इस मौसम में बिहार में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल समेत 25 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इनमें 19 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना, गया और अन्य 13 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में गरज के साथ बूंदा-बांदी हुई है. पूर्वी और तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर समेत 22 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी जैसे दक्षिणी जिलों में बिजली गिरने और बारिश का खतरा है.

यह भी पढ़ें- Melting Glaciers Global Warming: लगातार पिघल रहे हैं ग्लेशियर, झीलों का संकट, दुनिया पर खतरा


यह भी पढ़ें- ITR : केवल कल का दिन बाकी, समय पर रिटर्न नहीं भरा तो क्या होगा

All India Weather Forecast Delhi NCR Weather News Weather News National News In Hindi national news
Advertisment