Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और प्रदूषण का कहर, अगले 5 दिन का प्रिडिक्शन देखिए

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी बन गया है. एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है, विजिबिलिटी बेहद कम है और अगले पांच दिन तक हालात सुधरने की उम्मीद नहीं है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी बन गया है. एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है, विजिबिलिटी बेहद कम है और अगले पांच दिन तक हालात सुधरने की उम्मीद नहीं है.

Delhi-NCR Weather Update:दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. कोहरे की वजह से दिल्ली और नोएडा में विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम रह गई है. सड़कें, इमारतें और वाहन कोहरे की चादर में ढके नजर आ रहे हैं.

Advertisment

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में नमी का स्तर करीब 90 प्रतिशत है और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है. इसी कारण हवा में प्रदूषण और कोहरा मिलकर स्मॉग बन गया है. बीते दिन की तुलना में प्रदूषण का स्तर और बढ़ा है. जहां पहले पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर करीब 350 था, अब यह 400 के आसपास पहुंच गया है.

अगले पांच दिन तक राहत नहीं

मौसम विभाग ने साफ किया है कि कम से कम अगले चार से पांच दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं है, जिससे प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है. तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रह सकता है.

कोहरे और खराब विजिबिलिटी का असर यातायात पर भी पड़ा है. कई ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से चल रही हैं, जबकि कई उड़ानों को जयपुर और चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया है. कुल मिलाकर दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में ठंड, कोहरा और प्रदूषण तीनों का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा फिर बनी जहर! GRAP-III लागू, गाड़ियों से लेकर जानिए कहां-कहां लगा ब्रेक

Weather Update Delhi NCR News
Advertisment