Weather Forecast: देश के ज्यादातर हिस्सों में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इनमें सबसे ज्यादा ठंड का असर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. हिमालय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी राज्यों तक साफ दिखाई देने लगा है. इस बीच आईएमडी ने करीब सात राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर बर्फ गिरने की वजह से ठंडी हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं. जिससे आसपास के राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है.
आईएमडी ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और उड़ीसा जैसे राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है
जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले छह से सात दिनों तक शीत लहर चलने की भी पूरी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 7 जनवरी तर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: