राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बॉडी डबल्स का उपयोग किया जाता है. जापानी एआई विशेषज्ञों ने पुतिन का वॉइस एनालिसिस भी किया था. इसके दम पर पुतिन के दो से चार बॉडी डबल होने का दावा किया जाता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिनों के भारत दौरे पर आने वाले हैं. इस बीच पुतिन की सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था की गई है. विदेशी दौरे पर करीब पांच लेयर की सिक्योरिटी पुतिन के इर्द-गिर्द होती है. यही वजह है कि पुतिन के बॉडी डबल को कॉनस्परेसी थ्योरी का भी हिस्सा माना जाता है. राष्ट्रपति पुतिन जो कि इंटेलिजेंस एजेंसीज में लंबा समय बिता चुके हैं, वे जानते हैं इस तरह की सुरक्षा से किन खतरों से बचा जा सकता है.
राष्ट्रपति को प्रोटेक्टेड रखा जा सके और इस प्रक्रिया में बॉडी डबल्स का उपयोग किया जाता है. जापानी एआई विशेषज्ञों ने पुतिन का वॉइस एनालिसिस भी किया था. इसके दम पर पुतिन के दो से चार डबल होने का दावा किया जाता है. कहा जाता है कि सुरक्षा वजहों से पुतिन को बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी. हालांकि पुतिन ने इससे हमेशा इनकार किया है. पुतिन इन अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहते आए हैं कि रूस के पास सिर्फ एक ही पुतिन है. यह भी कहा है कि केवल मैं ही खुद की तरह दिखूंगा.
स्माइल को हाईलाइट कर बॉडी डबल के दावे किए
पुतिन के बॉडी डबल को रूस हमेशा खारिज करता आया है और इसे उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया गया है. रूस के अधिकारियों ने पुतिन के बॉडी डबल को लेकर कभी भी कोई पुष्टि नहीं की है. मगर सोशल मीडिया पर यूक्रेन के यूजर्स या फिर अमेरिका और यूरोपीय देशों की मीडिया में पुतिन के बॉडी डबल को लेकर जमकर कयास लगाए जाते रहे हैं. मसलन कई यूजर्स ने ट्रंप की मीटिंग के वीडियो में पुतिन की अलग चाल या फिर ज्यादा स्माइल को हाईलाइट कर बॉडी डबल के दावे किए थे. कुछ लोग तो इसे रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी की ट्रिक भी बताते हैं. लेकिन ज्यादातर पुतिन के बॉडी डबल के दावों को फेक करार देते हैं.
बॉडी डबल अफवाहों का हिस्सा
सिर्फ पुतिन ही नहीं बल्कि दुनिया के कई नेताओं के बॉडी डबल अफवाहों का हिस्सा बन चुके हैं. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का बॉडी डबल सबसे ज्यादा चर्चित रहा है. 2019 में दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि किम के तीन-चार बॉडी डबल हैं. क्योंकि कई बार उनकी ऊंचाई, जाल और चेहरे में अंतर देखा गया है. इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के भी कई बॉडी डबल थे. इनमें मिखाइल रमजान नाम का एक शख्स प्रमुख था. 2003 में अमेरिकी सेना ने सद्दाम हुसैन के कई बॉडी डबल पकड़े थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us