New Update
क्या हो जिस पर आप भरोसा करें...वो ही आपकी पीठ पर छुरा घोंप दें...ज़ाहिर है भरोसे जैसे अल्फाज़ों से आपका भी भरोसा उठ जाएगा...सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही गवाही देता एक वीडियो वायरल है..जिसमें दावा किया जा रहा है कि गैस एजेंसी में काम करने वाले एक शख्स पर उसके साथ काम करने वाला साथी ही हमलावर हो गया...और इस हमले में उसकी मौत हो गई...दावा है कि ऐसा इसने इसलिए किया...क्योंकि इसे उसके मनपसंद इलाके में सिलेंडर डिलिवरी करने की परमिशन नहीं मिली...क्या है इस वीडियो की हकीकत..ये पता करने के लिए हमने इसकी पड़ताल की...
Advertisment
#gascylinder #ManattackGasCylinder #gascylinderattack