New Update
/newsnation/media/media_files/PFj7C43rCcwvvIRVBHwi.jpg)
तीन नेवलों ने मिलकर एक नागिन को घेरा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तीन नेवलों ने मिलकर एक नागिन को घेरा
सांप और नेवले की लड़ाई इंसानों के लिए हमेशा से रोमांचकारी रही है. जब भी कभी ये दोनों दुश्मन आपस में भिड़ते हैं तो इंसानों के लिए यह वाकिया अभूतपूर्व बन जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें तीन नेवले मिलकर एक नागिन को घेर लेते हैं और बारी-बारी से उस पर हमला करते हैं. लेकिन नागिन है कि हार मानने को ही तैयार नहीं है और डटकर अपने तीनों दुश्मनों का मुकाबला करती है. यह सब देख मौके पर मौजूद लोग अपने जेबों में से मोबाइल निकालकर वीडियो शूट करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे ही परमानंद सिंह नाम के यूजर ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया है.
सांप और नेवले की सीधी लड़ाई पटना एयरपोर्ट दिखी . कल रविवार को झाड़ियों से एयरपोर्ट परिसर में निकले नाग पर अचानक 3-3 नेवले ने हमला कर दिया तो नाग ने भी जबरदस्त मुकाबला किया . इस लड़ाई को देख रहे यात्री ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. pic.twitter.com/PNqwGHzoJm
— Parmanand Singh (@Parmana69655349) August 12, 2024
यह खबर भी पढ़ें- Nitin Gadkari के इस फॉर्मूले से मालामाल हो जाएंगे देश के किसान, रातोंरात ऐसे बदलेगी किस्मत
दरअसल, यह घटना पटना एयरपोर्ट की बताई जा रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर 3 नेवलों और नागिन में दिलचस्प जंग हो रही है. ऐसे में नागिन एक नेवले पर हमला करती है, लेकिन अपनी फुर्ती के बल पर उसके वार को असफल कर देता है. तभी उसके दो अन्य नेवले अपने साथी की मदद करते हैं और तीनों मिलकर नागिन को घेर लेते हैं. इस क्रम में पटना एयरपोर्ट का रनवे एक युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो को लेकर लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग जहां एयरपोर्ट की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं तो कुछ नागिन की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Arshad Nadeem Diet Plan: क्या है नीरज चौपड़ा को पछाड़ने वाले अरशद नदीम की ताकत का राज? बचपन से खा रहे ये दो चीजें
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) April 8, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेवले साहसी प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं. नेवले किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को भी काबू में कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ सांप और नेवले का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और नेवले का बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा है.