/newsnation/media/media_files/2025/05/29/lwoQHk5mG4l7XF8FECxJ.png)
VIRAL VIDEO
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जैसे- कभी कप्ल्स की वीडियो वायरल हो जाती है तो कभी जानवरों की तो कभी मारपीट और लड़ाई की. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर लोगों को भरोसा ही नहीं होता. वहीं, कुछ वीडियो हैरान करने वाली होती है. कुछ वीडियो आपको सोचने को मजबूर कर देगी तो कई वीडियो आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगी.
सोशल मीडिया पर इस वक्त जानवरों की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान हैं. दरअसल, वीडियो एक टॉमी यानी कुत्ता जंगल के राजा शेर और एक बाघ से अकेले ही भिड़ गया. शेर और बाघ से कुत्ते की लड़ाई देखकर लोग कह रहे हैं कि हौसले बुलंद हो तो कई कुछ भी कर सकता है.
वायरल वीडियो में क्या है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो 27 सेकंड की है. वीडियो में क्रीम कलर का एक डॉगी दिखाई दे रहा है, जिसने बाघ के मुंह को पकड़ लिया है. बाघ उससे बचने की कोशिश कर रहा है. कुत्ते के मुंह से छूटने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहा है. वह अपना पंजा भी मार रहा है. बाघ ने अपनी फुर्ती से कुत्ते के मुंह से अपना चेहरा तो छुड़ा लिया लेकिन 1-2 सेकंड बाद ही कुत्ते ने फिर से बाघ का मुंह पकड़ लिया. कुत्ते ने उसे बाघ को खदेड़ लिया. कुत्ता बार-बार बाघ का मुंह दबोचने की कोशिश कर रहा था. पूरी वीडियो से जंगल का राजा शेर साइड में ही खड़ा रहा. वह कुत्ते की ताकत देखकर हिलने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहा था.
Dog stops a fight between a tiger and lion. The most entertaining outcome is the most likely. pic.twitter.com/BD6jp67lvu
— CENCH (@404cench) August 21, 2023
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
एक्स पर केंच नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट की है, वीडियो को करीब ढाई लाख लोगों ने देख लिया है. 700 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स ने वीडियो पर बहुत सारे कॉमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिका है- क्या तो बहादुरी है. एक यूजर ने लिखा- इस डॉग के पास दिल है. बता दें, वीडियो कहां की है, ये साफ नहीं हो पाया है.