New Update
/newsnation/media/media_files/DXbFsCP0BXjTPxsEhqga.jpg)
Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जिस कुत्ते के ऊपर से नीचे गिरने के कारण तीन साल की बच्ची की मौत हुई, उस पालतू कुत्ते के मालिक का नाम जैद सैय्यद बताया जा रहा है और यह शख्स मुंब्रा के अमृत नगर में चिराग मेंशन का रहिवासी है.
Viral Video
Viral Video: मुंबई से सटे ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां अमृत नगर में चिराग मेसन इमारत की पांचवी मंजिल से एक कुत्ता नीचे सड़क पर जा रही एक तीन साल की मासूम बच्ची पर आ गिरा. इस सनसनीखेज वारदात ने सभी को सुन्न कर दिया है. इस वारदात की वजह से तीन साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह खबर भी पढ़ें- लो जी जारी हो गई Ayushman Scheme की लिस्ट, तुरंत चेक करें अपना नाम...5 लाख रुपए तक का मिलेगा फ्री इलाज
इस वारदात या घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस दर्दनाक वाकए को लेकर स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा कल (06 अगस्त 2024) की रोज दोपहर साढ़े चार बजे के करीब घटित हुआ है. जिस कुत्ते के ऊपर से नीचे गिरने के कारण तीन साल की बच्ची की मौत हुई, उस पालतू कुत्ते के मालिक का नाम जैद सैय्यद बताया जा रहा है और यह शख्स मुंब्रा के अमृत नगर में चिराग मेंशन का रहिवासी है.
यह खबर भी पढ़ें- रक्षा बंधन से पहले सरकार ने बहनों को दिया शानदार तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी रकम
इस घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है,उसमे आप देख सकते है कि किस तरह से एकाएक अचानक यह कुत्ता इमारत की पांचवी मंजिल से नीचे सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और ठीक इसी वक्त इसी सड़क से एक महिला अपनी तीन साल की बच्ची के साथ गुजर रही होती है, जिसके कारण यह कुत्ता सीधे महिला की तीन साल की बच्ची के ऊपर गिरता है. आनन-फानन में महिला अपनी बेहोश बच्चो को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल की तरफ जाती हुई नजर आ रही है, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद महिला को ये बताया जाता है कि उसकी बच्ची की मौत हो चुकी है.
मुंबई के ठाने में एक तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पर जा रही थी, तभी पांचवी मंजिल से एक कुत्ता बच्ची के ऊपर आकर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. pic.twitter.com/mxz48H8asl
— Mohit Sharma (@mohit_editor) August 8, 2024
यह खबर भी पढ़ें- अब पतियों की सैलरी पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर, सरकार महिलाओं के लिए लाई गजब की स्कीम
हालांकि इस घटना में कुत्ता भी घायल हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते है कि जब कुत्ता बच्ची पर गिरता हैं तो बच्ची पूरी तरीके से बेहोश हो जाती है और चंद मिनटों में ही कुत्ता जगह से उठता है और जमीन से घिसकते हुए कुत्ता सड़क के एक साइड हो जाता है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्राणी प्रेमी मुजना इस कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई है. घटना की जानकारी मुंब्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मुब्रा पुलिस इस पूरे मामले की आगे जांच पड़ताल करने में जुटी है.