Uttar Pradesh: विकास दुबे के साथ शादी में फोटो खिंचवाती नजर आई अमर दुबे की पत्नी,वीडियो हुआ वायरल

author-image
Sahista Saifi
New Update

कानपुर एनकाउंटर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे मारा गया, लेकिन इसके बाद कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विकास के ही गुर्गे ने बताया कि कैसे वे लोग 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या की. पुलिस ने अबतक विकास के 6 गुर्गों को मार गिराया है. इसी में उसका राइट हैंड अमर दुबे था. अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. अमर की शादी 9 दिन पहले ही हुई थी. अमर की शादी खुशी नाम की लड़की से हुई थी. खुशी विकास दुबे को मामा कहके बुलाती है. खुशी की मर्जी से ही उसकी शादी हुई थी. खुशी की शादी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो खुशी की शादी के समय का है. वायरल वीडियो में खुशी विकास दुबे के साथ मामा बोल कर फ़ोटो खिंचवा रही है. यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. खुशी की शादी के 9 दिन बाद ही उसका सुहाग उजड़ गया. खुशी अब विधवा हो गई. लेकिन शादी के बाद खुशी बहुत खुश थी.

Advertisment

#Vikasdubey #Uttarpradesh #Amardubey 

Advertisment