भालू से बुरी तरह पिटकर जान बचाकर भागा जंगल का राजा, निकल गई सारी हेकड़ी, देखें वीडियो

Tiger vs Bear Fight : एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक भालू के सामने शेर की सारी की सारी हेकड़ी धरी रह गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर और भालू के बीच जबरदस्त द्वंद होता है.

Tiger vs Bear Fight : एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक भालू के सामने शेर की सारी की सारी हेकड़ी धरी रह गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर और भालू के बीच जबरदस्त द्वंद होता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Tiger vs Bear Fight

Tiger vs Bear Fight Photograph: (Social Media)

Tiger vs Bear Fight :  जंगल का अपना एक अलग कानून है. यहां वही जिंदा रहता है, जिसमें दम होता है. वरना यहां कोई जानवर न जानें कब शिकार हो जाए कुछ पता नहीं चलता. मतलब साफ है, जिसकी लाठी उसकी भैंस. यानी जंगल में केवल और केवल ताकतवर का ही राज चलता है. तभी तक शेर को जंगल का राजा माना गया है. क्योंकि जंगल का शायद ही कोई ऐसा जानवर होगा, जिसको शेर ने अपना शिकार न बनाया हो. लेकिन कई बार देखने में आया है कि जंगल के राजा को भी कोई सवा शेर मिल जाता है और उसको दुम दबाकर भागना पड़ता है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisment

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक भालू के सामने शेर की सारी की सारी हेकड़ी धरी रह गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर और भालू के बीच जबरदस्त द्वंद होता है. कभी टाइगर भालू पर भारी पड़ता नजर आता है तो कभी भालू भी टाइगर को बुरी तरह धकेल देता है. लेकिन लोगों को उम्मीद यही रहती है कि चाहे जो भी हो टाइगर के हाथों भालू को अपने प्राण गवांने ही पड़ेंगे. हालांकि लड़ाई के शुरुआती दौर में नजर भी यही आता है. टाइगर अपनी पूरी ताकत और फुर्ती से भालू पर झपटता है. टाइगर के वार से भालू अपने को बचा नहीं पाता है और दूर जाकर गिरता है. लेकिन एकाएक भालू संभालता और टाइगर पर पलटवार करता है. टाइगर भी पूरी फुर्ती के साथ अपना बचाव करता है. 

शेर ने भालू के सामने किया सरेंडर

इस तरह से दोनों का द्वंद चलता है. शेर भालू की गर्दन दबोचता है तो भालू भी अपने दोनों पैरों पर खड़ाकर शेर के तमाचे मारता है. इसके बाद भालू अचानक ज्यादा आक्रमक हो जाता है और खतरनाक तरीके से टाइगर पर हमला करता है. अब भालू के सामने टाइगर कमजोर पड़ता दिखाई देता है. लगता है कि मानों टाइगर भालू से अपना जान बचाने में ही भलाई समझता है. 

Viral Video Viral News Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Tiger vs Bear Tiger vs Bear Fight
Advertisment