New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/viral-video-2025-07-03-20-21-01.jpg)
Viral Video Photograph: (Social Video)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कुछ साल पहले इस झरने का एक वीडियो भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
Viral Video Photograph: (Social Video)
ये दुनिया चमत्कारों से भरी पड़ी है. यहां आपको ऐसे-ऐसे चमत्कार देखने को मिलेंगे, जिनको देखकर आपका सिर घूम जाएगा और आपके दिमाग में प्रकृति के बनाए नियमों को लेकर तमाम सवाल खड़े हो जाएंगे. प्रकृति का एक ऐसा ही नजारा हमारे भारत में भी देखने को मिला है. दरअसल, भारत में एक ऐसा झरना है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. झरने की चर्चा का विषय प्रकृति के विपरीत इसका उल्टा बहना है. इस झरने का पानी नीचे गिरने की जगह उल्टा बहता है. इस झरने को जो भी कोई देखता है, अचरज में पड़ जाता है.
कुछ साल पहले इस झरने का एक वीडियो भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है. एक्स यूजर और रिटायर्ड आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने यह वीडियो 2022 में पोस्ट किया था, जो आज तक देखा जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट के पहाड़ी इलाके नानेघाट का है. यहां का फेमस झरना बजाए नीचे को बहने के ऊपर की तरफ बहता है. वीडियो में झरने के पानी को ऊपर की तरफ उड़ता हुई देखा जा सकता है.
When the magnitude of wind speed is equal & opposite to the force of gravity. The water fall at its best during that stage in Naneghat of western ghats range.
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 10, 2022
Beauty of Monsoons. pic.twitter.com/lkMfR9uS3R
एक्स यूजर सुशांत ने अपनी पोस्ट में झरने के ऊपर की दिशा में बहने के कारण को भी बताया है. यूजर ने लिखा कि जब हवा द्वारा ऊपर की दिशा में बनाए गए दबाव की मात्रा गुरुत्वाकर्षण बल के समान और विपरीत होती है, तब नानेघाट में जलप्रपात अपनी चमत्कारी स्थिति में होता है.