New Update
/newsnation/media/media_files/ubdbrE57qjKNl2nUp2MS.jpg)
Shaadi Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shaadi Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं और हस-हसकर लूटपाट हो रहे हैं.
Shaadi Viral Video
Viral Video: शादी…सिर्फ दो जोड़ो को ही पवित्र बंधन में नहीं बांधती बल्कि दो परिवारों, दो सभ्याताओं और दो संस्कृति को साथ लाती है. देश-दुनिया में लोग शादी धूमधाम से मनाई जाती है. दूल्हा-दुल्हन लंबे समय से इसके लिए तैयारी करते हैं. लंबे समय से शादी के लिए पूरा परिवार तैयारी करता है. शॉपिंग, कैटरिंग, मेकअप आदि के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी शादियों में गलतियां भी हो जाती हैं. चूंकि, शादी इतनी बड़ी होती है कि थोड़ी-मोड़ी गलती होना कोई बड़ी बात नहीं होती. लोग उन गलतियों को भूल भी जाते हैं पर कुछ गलतियां ऐसी होती हैं कि उन्हें भूला नहीं जा सकता.
यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Case की फोन कॉल रिकॉर्डिंग हुई लीक, दरिंदगी के घिनौने सच ने कर दिया हैरान
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो खूब VIRAL हो रही है. वीडियो एक शादी की है, जिसमें एक ऐसी गलती ही हुई कि पूरी शादी का रंग ही फीका पड़ गया. लोग इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही है. वीडियो ही कुछ ऐसा है, जिसे देखकर आप भी परेशान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीसीटीवी इडियट्स नाम के एक यूजर ने यह वीडियो पोस्ट की है. वायरल वीडियो एक शादी की है. वीडियो में दुल्हन तीन लोगों के साथ एक मंच पर खड़ी है. दुल्हन के बगल में खड़ी एक महिला के हाथों में फूलों का गुलदस्ता है. इस दौरान दुल्हा वहां आता है. इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वह जाकर अपनी दुल्हन के पैरों में पड़ जाता है. दुल्हे के धक्के से दुल्हन का भी बैलेंस बिगड़ जाता है और वह पास के स्विमिंग पूल में गिर जाती है. महिला के धक्के से पीछे खड़ा कैमरामैन और साइड में खड़ा एक व्यक्ति भी स्विमिंग पूल में गिर जाता है.
इसके अलावा, शादी का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हा इतने नशे में है कि उसे कुछ भी होश नहीं है. उसे अंगूठी भी लोग पकड़कर पहनवा रहे हैं. देखें यह वीडियो
Man gets too drunk before his own wedding and finds outpic.twitter.com/xS4wBP2aPh
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) August 29, 2024
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो को अब तक एक्स पर डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं, साढ़ें सात सौ से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे टीएमसी कार्यकर्ता, भाजपा नेता महिला आयोग के दफ्तर में लगाएंगे ताला