New Update
/newsnation/media/media_files/Sj1uX2hoMrXbWN6Ci1MS.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Robbery Video: कहते हैं कि भगवान के घर देर होती है अंधेर नहीं, यानी भगवान कर्मों की सजा भले ही देर से दें लेकिन सजा देते जरूर हैं. लेकिन कई बार भगवान कर्मों की सजा तुरंत भी दे देते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दो लुटेरे लूटपाट कर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन जैसे ही वह बाइक से भागने की कोशिश करते हैं तभी कुछ ऐसा होता है कि लुटेरों को लेने के देने पड़ जाते हैं. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स एक कॉलोनी के अंदर से भागता हुआ आता है, जिसके पीछे दो लोग भागते हुए आ रहे हैं. जिसे देखकर लगता है कि वह लुटेरा है. कॉलोनी के गेट के बाहर उसका साथी बाइक लेकर उसका इंतजार कर रहा है. जैसे ही वह गेट के पास पहुंचता है पीछे भाग रहे दोनों लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक वह गेट के ऊपर चढ़ जाता है. इस दौरान हड़बड़ी में वह गेट से नीचे गिर जाता है, लेकिन वह पलक झपकते ही उठता है और अपने साथी की बाइक पर बैठ जाता है.
ये भी पढ़ें: Video: बाइक को पकड़कर स्केटिंग कर रहा था युवक, तभी बिगड़ गया बैलेंस और फिर...
Nobody likes thieves 😂 pic.twitter.com/BINZ3kpmkh
— Wild Accident 🔞 (@WildAccident) August 4, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लुटेरा बाइक पर बैठता है उसका साथी बाइक को चलाने की कोशिश करता है लेकिन तभी उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और थोड़ी सी आगे चलते ही उनकी बाइक उझलकर जमीन पर गिर जाती है. दोनों लुटेरी भी मुंह के बल जमीन पर गिर जाते हैं इस दौरान एक लुटेरा बाइक के नीचे फंस जाता है और दूसरा लुटेरा अपने साथी को छोड़कर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें: शेर ने कर दी भैंसों के झुंड पर हमला करने की गलती, वीडियो में देखें कैसी हुई जंगल के राजा की हालत
लेकिन तब तक बाइक के नीचे फंसा लुटेरा भी किसी तरह से उठता है और तेजी से भाग जाता है. उसके बाद क्या हुआ ये तो नहीं पता चला, लेकिन वीडियो देखकर समझा जा सकता कि लुटेरे लूटपाट के चक्कर में लुटेरों की जान पर बन आई. और उन्हें अपनी बाइक ही छोड़कर भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बाज जैसी तेज हैं जिनकी आंखें, वो ही बता पाएंगे कैसे हुआ ये भयानक एक्सीडेंट? Video देख नहीं होगा यकीन!