/newsnation/media/media_files/2025/06/09/wtD8fwZNpGNLEnLGhRq4.jpg)
King cobra eating three other snakes Photograph: (Social Media)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर लाखों-करोड़ों वीडियो जमा हैं. क्योंकि इन वीडियोज में से कुछ ऐसे होते हैं, जो यूजर्स का ध्यान खींचते हैं वो वायरल हो जाते हैं. कई बार ये वीडियो सिंगिंग, डांस, कॉमेडी और लड़ाई के भी हो सकते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. लेकिन वायरल होने में जानवरों भी किसी से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. ये वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें जानवर कुछ ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर रहे होते हैं, जिनको देखकर लोग अपनी उंगली दांतों तले दबा लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा एक-एक कर तीन सांपों को निगल ले रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल
दुनिया का सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा
दरअसल, किंग कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. क्योंकि यह सबसे जहरीला सांप है, इसलिए इसको सांपों का किंग भी कहा जाता है. बहरहाल, एक सांप का दूसरे सांप को निगलने की घटना विरले ही मिलती है. लेकिन यहां तो कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा एक-एक कर तीन अपने से भी बड़े सांपों को निगल लेता है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसको प्रॉब्लम हो जाती है, जिसके बाद उसको तीनों सांपों को एक-एक कर बाहर निगलना पड़ता है. मौके पर खड़े लोग इस हैरान कर देने वाली घटना को देखते रह जाते हैं. कई तो इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी कर लेते हैं. सांपों को निगलने के बाद कोबरा वहां खड़े लोगों को डराता है. कोबरा का रौद्र रूप देखकर लोग पीछे हटने को मजबूर हो जाते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- कभी नहीं देखी होगी किंग कोबरा और रसेल वाइपर की इतनी भयानक लड़ाई, एक-दूसरे को डसा तो हुआ ये हाल...वीडियो वायरल
जंगल का अपना अलग कानून
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल की अपनी एक अलग दुनिया है. इस दुनिया का अपना अलग कानून है. यह कानून ऐसा है कि जो जितना ताकतवर होता है, उसी को किंग माना जाता है. यही वजह है कि सांपों में सबसे विषैला और खतरनाक होने की वजह से किंग कोबरा को ही किंग की उपाधि दी गई है.
King cobra regurgitating three other snakes 🤯 pic.twitter.com/jjizU7goxq
— Wholesome Side of 𝕏 (@itsme_urstruly) September 29, 2024