/newsnation/media/media_files/2025/06/07/QT8UcLjJ30emlCJx1Up6.jpg)
Man Mums Photograph: (AI)
पड़ोसी देश चीन में अलग-अगल ट्रेंड देखने को मिलते हैं. इन दिनों चीन मेम एक अनोखा ट्रेंड वायरल हो रहा है. इस ट्रेंड में वहां के लड़के लड़कियों के गले लगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं. दरअसल, यहां लड़कियां टेंशन से राहत पाने के लिए 'मैन मम्स' से गले मिलने के लिए पैसे दे रही हैं. खबर तो यह है कि यहां एक बार गले मिलने के लिए लड़कियों को करीब 240 से 600 रुपये तक चुकाने होते हैं और गले मिलने का समय केवल 5 मिनट होता है.
क्या है मैन मम्स?
मैन मम्स बॉडीबिल्डर जैसे मस्कुलर लड़कों के लिए इस्तेमाल होता है, जो स्वभाव में बेहद नरम, समझदार और धैर्यवान होते हैं. ये लड़के लड़कियों को गले लगाने से पहले परफ्यूम लगाते हैं, हेयर स्टाइल बनाते हैं और खुद को अच्छे से तैयार करते हैं ताकि लड़कियां खुद को खास महसूस करें.
क्यों लेती हैं लड़कियां इस सेवा का लाभ?
लड़कियां काम के तनाव या पढ़ाई के दबाव से उबरने के लिए मैन मम्स की सेवाएं लेती हैं. उन्हें लगता है कि गले लगने से उन्हें भावनात्मक सहारा मिलता है और वे अपने तनाव को दूर कर सकती हैं.
कैसे काम करता है यह व्यवसाय?
लड़कियां सोशल मीडिया पर मैन मम्स को ढूंढती हैं और उनकी बॉडी, बर्ताव, बातचीत और चेहरे के आधार पर चुनती हैं. बातचीत के बाद तय होता है कि कहां मिलना है और कितने समय के लिए गले लगना है. यह मुलाकात अक्सर मेट्रो स्टेशन या शॉपिंग मॉल जैसी सार्वजनिक जगहों पर होती है.
कितना कमाते हैं मैन मम्स?
हालांकि इस व्यवसाय में मैन मम्स की कमाई के बारे में कोई ठोस आंकड़ा नहीं है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार वे एक बार गले मिलने के लिए 240 से 600 रुपये तक ले सकते हैं. यदि वे एक दिन में कई मुलाकातें करते हैं, तो उनकी कमाई अच्छी खासी हो सकती है.
समाज पर प्रभाव
यह ट्रेंड समाज में एक नए तरह के व्यवसाय को बढ़ावा दे रहा है, जहां लोग भावनात्मक समर्थन के लिए पैसे दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे सही नहीं मानते और कहते हैं कि यह शारीरिक इच्छा को छुपाने का एक तरीका हो सकता है.