New Update
/newsnation/media/media_files/CgJRP2BR8roOfTd79a3P.jpg)
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेंन (Image: News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vande Bharat Train Express: ऐसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा है कि एक ट्रेन को चलाने के लिए कई लोको पायलट आपस में भिड़ गए हैं. झगड़ा करने वाले लोको पायलट रेलवे के तीन जोन के थे.
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेंन (Image: News Nation)
Vande Bharat Train Express: ऐसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा है कि एक ट्रेन को चलाने के लिए कई लोको पायलट आपस में भिड़ गए हैं. झगड़ा करने वाले लोको पायलट रेलवे के तीन जोन के थे. उनके बीच विवाद आगरा से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी, वैसे ही लोको पायलटों में उसे चलाने के लिए होड़ सी मच गई है. इस दौरान वे हंगामा मचाते हुए भी दिखे.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express पर पत्थरबाजी से रेलवे को बड़ी चपत, इतने का हो चुका है नुकसान, जानकर उड़ जाएंगे होश!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे लोकोपायल ट्रेन को चलाने के लिए होहल्ला करते हैं. ट्रेन का दरवाजा बंद होने के बावजूद भी लोकोपायलट खिड़की में से होकर उसके अंदर घुस जाते हैं. कुछ ही देर में चार से पांच लोको पायलट ट्रेन के अंदर दाखिल हो जाता हैं. हालांकि तमाम जद्दोजहद के बावजूद उनका शोर-शराबा शांत नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: सिर्फ साढ़े आठ घंटे में करें आगरा से उदयपुर का सफर, जानें क्या है वंदे भारत किराया
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे ने अपने-अपने कर्मचारियों को आगरा-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं. इसके चलते सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को चलाने के लिए तीनों क्षेत्रों के कर्मचारी रोजाना आपस में भिड़ रहे हैं. अब इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
ये मारामारी ट्रेन में बैठने के लिए पैसेंजर की नहीं है। ये लोको पायलट हैं, जो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए आपस में युद्ध कर रहे हैं।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 7, 2024
आगरा से उदयपुर के बीच ट्रेन अभी शुरू हुई है। पश्चिम–मध्य रेलवे, उत्तर–पश्चिम, उत्तर रेलवे ने अपने अपने स्टाफ को ट्रेन चलाने का आदेश दे रखा… pic.twitter.com/oAgYdxNHa7
ये भी पढ़ें: मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी Vande Bharat Express, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी; जानें सारी डिटेल्स
पहली नजर में वीडियो को देखकर हैरानी होती है, क्योंकि अममून ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है. वीडियो में दिखता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई है. वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़े लोकोपायलट एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं. उनमें से एक कई 'मैं चलाऊंगा... मैं चलाऊंगा' कहते हुए ट्रेन को चलाने के लिए उसमें चढ़ते हुए दिखता है.
ये भी पढ़ें: What is GCC: क्या है जीसीसी, जिसकी मीटिंग में शामिल हो रहा भारत, सऊदी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर