कुत्ते ने सामने टाइगर की हवा हो गई टाइट, शेर भी शेरू के सामने दिखा पानी कम...सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

टाइगर और लॉयन दोनों ही जंगल पर राज करते हैं. ऐसा कोई जानवर नहीं, जो टाइगर के सामने पड़ने की हिम्मत जुटा सके. वहीं, बताया जाता है कि जहां तक बब्बर शेर की दहाड़ की आवाज जाती है, वहां तक जंगल खाली हो जाता है.

टाइगर और लॉयन दोनों ही जंगल पर राज करते हैं. ऐसा कोई जानवर नहीं, जो टाइगर के सामने पड़ने की हिम्मत जुटा सके. वहीं, बताया जाता है कि जहां तक बब्बर शेर की दहाड़ की आवाज जाती है, वहां तक जंगल खाली हो जाता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
dog jumped into the dangerous fight between a lion and a digger

dog jumped into the dangerous fight between a lion and a digger Photograph: (Social Media)

LION VS TIGER : सोशल मीडिया पर भी अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बब्बर शेर यानी लायन और बाघ यानी टाइगर के बीच खतरनाक लड़ाई हो रही है, जिसके बीच में अचानक एक कुत्ता कूद पड़ता है. इसके बाद जो होता है, यूजर्स उस पर यकीन नहीं कर पाते. दरअसल, कुत्ता टाइगर को धमकाता है और लड़ाई न करने के लिए मनाता है. यही नहीं कुत्ता टाइगर के मुंह पर लटक जाता है और शेर से लड़ाई न लड़ने के मनाता है और अंत में कुत्ता अपने इस मिशन में कामयाब भी हो जाता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  OMG : एक साथ तीन सांपों को निगल गया खतरनाक किंग कोबरा, फिर 5 मिनट बाद जो हुआ...वीडियो वायरल

बाघ और बब्बर शेर की खतरनाक लड़ाई

दरअसल, टाइगर और लॉयन दोनों ही जंगल पर राज करते हैं. ऐसा कोई जानवर नहीं, जो टाइगर के सामने पड़ने की हिम्मत जुटा सके. वहीं, बताया जाता है कि जहां तक बब्बर शेर की दहाड़ की आवाज जाती है, वहां तक जंगल खाली हो जाता है. फिर ऐसे में एक मामूली कुत्ता टाइगर को ऐसे धमकाता है, जैसे वह कोई बाघ नहीं बल्कि छोटी-मोटी बिल्ली है. वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ते के धमकाने से टाइगर लड़ाई से पीछे हट जाता है, लेकिन तभी शेर पीछे से उस पर छपट पड़ता है. यह देखकर कर टाइगर फिर से लड़ने को तैयार हो जाता है. लेकिन कुत्ता फिर उसको धमकाते हुए दूर ले जाता है. कुत्ते के बीच बचाव के प्रयास देखकर शेर भी अपना लड़ाई का इरादा बदल देता है और वहां से चला जाता है. वहीं, इसके बाद फिर टाइगर और कुत्ते के प्यार का वो पल सबको सोचने को मजबूर कर देता है.

यह खबर भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल

कुत्ते ने ऐसे कराया बीच-बचाव

लड़ाई के बाद टाइगर कुत्ते के प्यार से सहलाता है और अपने पंजे से उसके सिर को सहलाता है. वहीं,  कुत्ता भी बार-बार टाइगर के मुंह को चूमता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  आपको बता दें कि जंगल की भी अलग दुनिया है. जहां एक जानवर दूसरे जानवर का दुश्मन है तो कहीं दो विपरीत नेचर के जानवरों में प्रेम भी देखने को मिलता है.

 

Viral News Viral Video viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Lion vs Tiger LION and TIGER Fight LION and TIGER Fight video
      
Advertisment