कभी नहीं देखी होगी किंग कोबरा और रसेल वाइपर की इतनी भयानक लड़ाई, एक-दूसरे को डसा तो हुआ ये हाल...वीडियो वायरल

क ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा और रसेल वाइपर की भयानक जंग हो रही है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं.

क ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा और रसेल वाइपर की भयानक जंग हो रही है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Cobra vs Russell Viper

Cobra vs Russell Viper Photograph: (Social Media)

King Cobra vs Russell Viper : जंगल का अपना अलग कानून है. जंगल के कानून में ताकतवर को ही जीने का अधिकार है. जो शक्तिशाली है वो ही जंगल पर राज करेगा. हर जानवर को संबंध में यह बात पूरी तरह से सटीक साबित होती है. जंगल के किंग का पता तब चलता है, जब दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर जंग होती है. इस जंग में हारने वाले को जीतन वाले के आगे सिर झुकना पड़ता है और उसकी बादशाहत माननी ही पड़ती है. जिस तरह से शेर को जंगल का राजा माना जाता है, उसी तरह से किंग कोबरा को भी सांपों की दुनिया का किंग समझा जाता है. ऐसा नहीं कि दुनिया में किंग कोबरा से ज्यादा जहरीला कोई सांप नहीं है. रसेल वाइपर जैसी प्रजाति के सांप कहीं अधिक घातक हैं, जिनका जहर शिकार को संभलने का मौका भी नहीं देता. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किंग कोबरा और रसेल वाइपर की फाइट हो जाए तो परिणाम क्या निकलेगा. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  किंग कोबरा ने पाइथन की खोपड़ी में घुसा दिए दोनों दांत, जहर के असर से हुआ ये हाल...वीडियो वायरल

वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल

दरअसल, एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा और रसेल वाइपर की भयानक जंग हो रही है. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं. लिखे भी क्यों न, यह वीडियो है ही इतना भयानक कि देखने वाले भी डर जाएं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काले रंग का इंडिया कोबरा कितना भयानक तरीके से अपने प्रतिद्वंदी रेसल वाइपर को निशाना बना रहा है. हालांकि जहर और खतरे के तौर पर दोनों ही प्रजाति के सांपों को एक दूसरे से अलग करके नहीं देखा जा सकता, लेकिन यहां खेल कुछ दूसरा ही नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोबरा रसेल वाइपर पर भारी पड़ रहा है. कोबरा ने रसेल वाइपर का मुंह अपने जबड़े में बुरी तरह से दबाया हुआ है और उसको पूरा दम लगाकर अपने बिल में खींच रहा है. जबकि वाइपर कोबरा के सामने असहाय नजर आ रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: रात 2 बजे सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव के साथ हो गया बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे...देखें VIDEO

हैरानी में पड़े यूजर्स

इस वीडियो को देखकर यूजर्स असमंजस में हैं कि दुनिया में सबसे खतरनाक जहर वाला रसेल वाइपर आखिर कोबरा के सामने इतनी आसानी से घुटने कैसे टेक रहा है. क्या कोबरा वाकई इतना खतरनाक होता है कि किसी भी सांप को मिनटों में मार गिराना उसके लिए एक खेल से ज्यादा कुछ नहीं है. खैर, हम तो किसी के ज्यादा जहरीले और ताकतवार होने का दावा नहीं करते. ये काम हम अपने पाठकों और यूजर्स पर छोड़ते हैं. 

Viral Video king cobra video viral news in hindi King cobra Viral News in hindi viral trending news King Cobra Poison King Cobra vs Russell Viper King Cobra vs Russell Viper video King Cobra and Russell Viper fight video King Cobra and Russell Viper fight
Advertisment