/newsnation/media/media_files/2025/06/07/gDd04bFlibXQdrKtGxZS.jpg)
KING COBRA VS PYTHON Photograph: (Social Media)
KING COBRA VS PYTHON : वर्चस्व की लड़ाई इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी देखने को मिलती है. जंगल में ऐसे कारनामे कई बार देखे गए हैं, जब शेरों, हाथियों और दूसरे जानवरों को आपस में लड़ते देखा गया है. कई बार तो यह लड़ाई इतनी भयंकर होती है कि एक पक्ष को या तो मैदान छोड़कर भागना पड़ता है या फिर अपनी जान गंवानी पड़ती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा और पायथन भीषण तरीके से लड़ रहे हैं. अंत में जीत-हार किसकी होती है, यह तो एक अलग बात है, लेकिन जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Forecast : दिल्ली-NCR में जून में आसमान से बरसेगी आग, गर्मी से मचेगा हाहाकार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों को खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स पर एनिमल फाइट के नाम से हैशटैग किया गया है. वीडियो में एक किंग कोबरा और पायथन की जोरदार भिंड़त हो जाती है. लगभग 35 सेकेंड के इस वीडियो में दोनों सांपों के बीच भयंकर लड़ाई होती है. कभी किंग कोबरा अपने प्रतिद्वंदी पायथन पर भारी पड़ता है तो कभी पायथन अपने दुश्मन किंग कोबरा को पटखनी दे देता है. लेकिन इस बीच किंग कोबरा अपनी बादशाहत दिखाते हुए पायथन को डस लेता है. किंग कोबरा पायथन के शरीर पर अपने दोनों दांत गड़ा देता है और अपना जहर उसकी बॉड़ी में छोड़ देता है. ऐसा होते ही पायथन में एक बेचैनी का अनुभव दिखाई देता है और वह पूरी तरह से असहाय हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा अपने दांतों से इतना जहर निकालता है कि वह आसपास की जगह पर भी बिखरा हुआ दिखाई देता है.
यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: रात 2 बजे सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव के साथ हो गया बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे...देखें VIDEO
बिल्कुल अलग है जंगल का कानून
कई बार तो यूजर्स के हाथ कुछ ऐसे वीडियो लग जाते हैं कि खुद उनको यकीन नहीं हो पाता. क्योंकि जंगल के कानून अपने अलग कानून होते हैं और इस कानून का सीधा सा फंडा यह है कि जो जितना ताकतवर होगा, उसी को जीने का भी अधिकार होगा. इन दोनों सांपों के बीच भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं.
A king cobra pumps venom into a python as the python constricts the cobra🐍 pic.twitter.com/tbnlmD5FD8
— PREDATOR VIDS (@Predatorvids) January 31, 2025