रील बनाने के चक्कर में अक्सर लोग होश खो बैठते हैं. उन्हें पता नहीं होता कि उनकी मामूली चूक से जान भी जा सकती है. देश में आज रील बनाने की होड़ मची हुई है. लोग रील बनाने के लिए कभी छत से स्टंट करते नजर आते हैं तो कभी पानी के बीच धार में जाकर शूट करने लगते हैं. इसी में कई लोगों की जान तक चली जाती है. आज आपको हम एक ऐसा ही मामला दिखाने जा रहे हैं, जिसके देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 16 साल की लड़की रील बनाने के चक्कर वह छठी मंजिल से गिर गई है.
बालकनी में खड़ी होकर बना रही थी रील
इंदिरापुरम सोसाइटी में 16 साल की मोनिशा अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल से #insta वीडियो रील्स शूट कर रही थी. तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया, जिसको पकड़ने के चक्कर मैं वह 6th फ्लोर से नीचे गिर गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की जैसे ही नीचे गिरी कि मौजूद गार्ड ने उसे संभाला. गार्ड ने तुरंत QRT को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने लड़की को गाड़ी में उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जब गार्ड लड़की को उठाकर गाड़ी में डाल रही थी तो लड़की अपने पापा को बुलाने की बात कह रही थी.
रील्स बनाने के चक्कर में कई लोगों की जा चुकी है जान
इंदिरापुरम में लड़की के गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई लोग रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान तक दे चुके हैं. पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में एक वाटर फॉल में एक ही परिवार के पांच लोग पानी में बह गए थे. ये परिवार भी पानी में रील बना रहा था. इसी दौरान अचानक वहां बाढ़ आ गई और परिवार के पांचों सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए.