/newsnation/media/media_files/2025/04/16/dbVtw9yBeeONmKTCe2Uf.png)
Viral Video
Delhi Metro Viral VIDEO: दिल्ली मेट्रो दो चीजों के लिए फेमस है, पहला अपनी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के लिए और दूसरा वायरल वीडियोज के लिए. दिल्ली मेट्रो के आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. दिल्ली मेट्रो से सामने आने वाली वीडियो हर प्रकार की होती है, जैसे कपल्स की, लड़ाई की, बहसबाजी आदि की.
दिल्ली मेट्रो में फिर से एक नया कांड हो गया है. इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दो शख्स आपस में भिड़ गए. वे आपस में लड़ रहे हैं. लड़ाई में दोनों शख्स इतने मशगूल हो गए कि उन्होंने एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले. लड़ाई के दौरान, एक युवक की शर्ट को पूरी फट गई थी. वह ऊपर से नग्न हो गया था. उसने टोपी पहनी हुई थी. हालांकि, लड़ाई के दौरान, वह वीडियो में टोपी उतारते हुए दिखाई दे रहा है.
वायरल वीडियो में युवक बार-बार कह रहा है कि कम ऑन-कम ऑन आजा लड़ते हैं. वीडियो में युवक कई बार कह रहा है कि कम ऑन-कम ऑन आजा लड़ते हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं एक पक्ष के युवक को शांत करवा रही हैं तो दूसरे युवक को भी कुछ लोग शांत करवा रही हैं. हालांकि, दोनों के बीच बहस होती रही. मामला थोड़ी देर बाद शांत हो गया.
Kalesh b/w Two guys inside Delhi Metro:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 16, 2025
pic.twitter.com/nRgqtZN7yp
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से मामले में अब तक कोई भी बयान समाने नहीं आया है.
चार घंटे में ही 42 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर का कलेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को चार-साढ़े चार घंटे में 42 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो को साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं, करीब 100 लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. लोगों के कमेंट बहुत ही मजेदार है, जिन्हें पढ़कर लोगों को हंसने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
DISCLAIMER: वीडियो कब का है और वीडियो में लड़ाई किस बात पर हो रही है. इस बारे में न्यूजनेशन कुछ नहीं बता सकता है. खबर सिर्फ वायरल वीडियो के आधार पर है. न्यूजनेशन इस बारे में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.