Ayodhya: ‘अयोध्या छोड़ दें मुसलमान, नहीं बनने देंगे मस्जिद’, विनय कटियार से न्यूजनेशन की स्पेशल बातचीत

Ayodhya: भाजपा नेता विनय कटियार से न्यूजनेशन ने बातचीत की. देखें पूरा इंटरव्यू…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Ayodhya: भाजपा नेता विनय कटियार से न्यूजनेशन ने बातचीत की. देखें पूरा इंटरव्यू…

अयोध्या में किसी भी हालत में मस्जिद नहीं बनने देंगे. मुसलमानों को यहां से निकल जाना चाहिए, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के विशेष सूत्रधार विनय कटियार का ये बयान इन दिनों चर्चाओं में है. कटियार के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में न्यूजनेशन से उनसे बात करने की कोशिश की. 

Advertisment

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार से न्यूजनेशन की क्या बातचीत हुई, आइये जानते हैं…. 

न्यूजनेशन- आपका हालिया बयान चर्चाओं में हैं. आप क्यों ऐसा कह रहे हैं. 

कटियार- अयोध्या में बहुत सारी चीजें हैं. जहां हमारा मंदिर है, वहां मस्जिद कैसे बन सकती है. हम वहां कभी मस्जिद नहीं बनने देंगे. शायद वे लोग भी नहीं चाहते हैं कि वहां मस्जिद बने. उस पर चिंतन करना चाहिए लोगों को. 

न्यूजनेशन- क्या नसीहत देना चाहेंगे.

कटियार- हमारी नसीहत यही है कि वहां भव्य-दिव्य राम जी का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. शिखर पर सोना चढ़ चुका है. इसके बाद फिर वे यहां आकर कहें कि यहां हमारा कब्जा है तो ये कैसे हो सकता है.

न्यूजनेशन- तो आप चाहते हैं कि मुसलमान सरयूपार चले जाएं अगर मस्जिद बनानी है तो या बस्ती में मस्जिद बनवाएं. 

कटियार- नहीं, हमने ये नहीं कहा कि बस्ती चले जाओ, या सरयू के पार चले जाओ. आप ही निकालना चाहते हैं उन लोगों को, आप क्यों ऐसा कर रहे हो.

न्यूजनेशन- मतलब आ कह रहे हैं कि मस्जिद बनने ही नहीं देंगे अयोध्या में

कटियार- अरे भाई मंदिर बन गया है वहां पर, कैसे बनेगी. अब तक नहीं बनी है, अब बन जाएगी. मंदिर के शिखर पर सोना चढ़ चुका है. अब आप चाहेंगे कि वहां मस्जिद बन जाए और वहां मस्जिद की मांग नहीं है. ये महाजिद है. 

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए देखें वीडियो…

Ayodhya ram-mandir Vinay Katiyar BJP Leader Vinay Katiyar
Advertisment