Vidhwa Pension Rules Change: बदलने वाले हैं विधवा पेंशन से जुड़े ये नियम, अब इन्हें नहीं मिलेगा पैसा

Vidhwa Pension Rules Change: राजस्थान सरकार पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है. दरअसल, अब सरकार पेंशन धारकों से उनके जीवित होने का सबूत मांगने वाली है. जिससे पात्र लाभार्थियों के खाते में ही पेंशन का पैसा जाए.

author-image
Suhel Khan
New Update

Vidhwa Pension Rules Change: राजस्थान सरकार पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है. दरअसल, अब सरकार पेंशन धारकों से उनके जीवित होने का सबूत मांगने वाली है. जिससे पात्र लाभार्थियों के खाते में ही पेंशन का पैसा जाए.

Vidhwa Pension Rules Change: अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य पेंशन पाता है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि राजस्थान सरकार पेंशन से जुड़े नियम में बदलाव करने जा रही है. दरअसल, सरकार अब पेंशन धारकों से हर तीन महीने में एक बार उनके जीवित होने का सबूत मांगेगी. उसके बाद ही वे पेंशन का लाभ पा सकेंगे. इसे लेकर राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि यह एक बड़ा गंभीर मामला है, जिसमें हम साल में एक बार वेरिफिकेशन करवाते हैं कि जिसमें पेंशनधारक अपने जीवित रहने तक पेंशन लेता है. उन्होंने कहा कि अगर दिसंबर के महीने में किसी को पेंशन मिलती है अगले साल दिसंबर तक उन्हें पेंशन मिलती रहेगी.

Advertisment

क्या होने जा रहा है पेंशन नियमों में बदलाव?

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि अब हम इस पर विचार कर रहे हैं कि हर तीन महीने में पेंशनर्स का वेरिफिकेशन कराए जाए. जिससे सरकार का पैसा अनावश्यक रूप से अपात्र लोगों के खाते में जाए. ऐसे लोगों को ही पेंशन का लाभ मिले जो इसके पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हम इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. फिर चाहे वो विधवा पेंशन के मामले में हो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में या फिर वृद्धावस्था पेंशन के मामले में हो.

ये भी पढ़ें: PENSION RULES : क्या दिसंबर में बंद हो जाएगी आपकी पेंशन? पेंशनर्स तुरंत करें यह काम

Pension Rules
Advertisment