Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM Yogi, जानें क्या कहा?

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालदिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. आइए जानते हैं इस मौके पर उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालदिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. आइए जानते हैं इस मौके पर उन्होंने क्या कुछ कहा?

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालदिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा-  जब दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों की स्मृति को स्मरण करने के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए मेरे सामने मुख्यमंत्री बनने के पहले भी और मुख्यमंत्री बनने के उपरांत भी जब ये प्रस्ताव आते थे कि वीर बाल दिवस का आयोजन होना चाहिए. प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज की प्रकाश 550 व प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर इसी मुख्यमंत्री आवास में जब कार्यक्रम संपन्न हो रहा था उस समय हम लोगों ने तय किया था कि वीर बाल दिवस का कार्यक्रम भी यहां का एक कार्यक्रम बने.

Advertisment

आदरणीय प्रधानमंत्री  ने देश भर के सिक्खों की आवाज को सुना और स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए 26 दिसंबर को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान का दिवस है.  इस तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश के अंदर एक राष्ट्रीय समारोह के रूप में आयोजित किया.  मैं सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के इन चारचार साहबजादों के प्रति बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह इन सब की स्मृतियों को मैं कोटि-कोटि नमन करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री  के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इतिहास को जीवंत करके आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा दी है. 

Advertisment