वरुण धवन ने गेयटी गैलेक्सी थिएटर पहुंचे कर लहराया तिरंगा, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

Varun Dhawan: सनी देओल और अहान शेट्टी के बाद वरुण धवन बॉर्डर 2 के लिए मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर पहुंचे. जिसके वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update

Varun Dhawan: सनी देओल और अहान शेट्टी के बाद वरुण धवन बॉर्डर 2 के लिए मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर पहुंचे. जिसके वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

Varun Dhawan: बॉर्डर 2 (Border 2) इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा रही है. दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर कैद क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और हर शो में देशभक्ति का माहौल बनता नजर आ रहा है. इसी बीच रिपब्लिक डे के खास मौके पर वरुण धवन मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर पहुंचे, जहां का माहौल पूरी तरह जोश और जुनून से भर गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वरुण धवन हाथ में तिरंगा लहराते हुए 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. उनका ये देशभक्ति से भरा अंदाज देखकर थिएटर में मौजूद फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया. वरुण को सामने देखकर लोग खुद को रोक नहीं पाए और उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. इस मोमेंट ने रिपब्लिक डे (Republic Day 2026) के जश्न को और भी खास बना दिया और फैंस के लिए ये पल यादगार बन गया. आपको बता दें इसे पहले सनी देओल और अहान शेट्टी भी इस थिएटर में अचानक पहुंच कर फैंस को सरप्राइज दिया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें: वरुण धवन को मुंबई मेट्रो में स्टंट करना पड़ा महंगा, अधिकारी बोले-ऐसे करने की कोशिश न करें

Varun Dhawan Republic Day Border 2 Republic Day 2026
Advertisment